
कानूनी पचड़े में फंसा श्वेता तिवारी का शो 'मेरे डैड की दुल्हन', चोरी का लगा आरोप
क्या है खबर?
अभिनेत्री श्वेता तिवारी टेलीविज़न पर लंबे समय बाद वापसी करने जा रही हैं।
उनके आने वाले शो का नाम 'मेरे डैड की दुल्हन' है जिसका प्रोमो रिलीज़ हो चुका है। लेकिन शो अब मुश्किलों पर फंस गया है।
अभिनेत्री और पंजाबी फिल्मों की प्रोड्यूसर प्रीति सापरू ने 'मेरे डैड की दुल्हन' के प्रोड्यूसर्स पर कॉपीराइट के उल्लंघन का आरोप लगाया है।
प्रीति ने इसको लेकर कोर्ट में मुकमा भी दायर किया है।
आरोप
'तेरी मेरी गल बन गई' और 'मेरे डैड की दुल्हन' एक ही कॉन्सेप्ट पर आधारित
दरअसल, प्रीति का आरोप है कि उनकी आने वाली पंजाबी फिल्म 'तेरी मेरी गल बन गई' और 'मेरे डैड की दुल्हन' एक ही कॉन्सेप्ट पर आधारित है। ऐसे में 'मेरे डैड की दुल्हन' के मेकर्स ने कॉपीराइट का उल्लंघन किया है।
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, प्रीति ने अपनी फिल्म के कॉन्सेप्ट को साल 2017 में इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) के साथ रजिस्टर करने का दावा किया है।
बयान
कोर्ट से राहत की उम्मीद- देसाई
प्रीति के वकील अभिजीत देसाई ने कहा, "मेरी मुवक्किल (प्रीति) ने IMPPA और स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन के साथ साल 2017 में स्क्रिप्ट रजिस्टर करवाया था। शिकायत दर्ज करवाने से पहले जब हमने ये मामला IMPPA के समक्ष उठाया तो शो के मेकर्स स्पष्टीकरण के साथ सामने नहीं आए।"
वकील ने आगे बताया, "इसी कारण हमें कॉपीरीइट के उल्लंघन की वजह से अदालत के पास जाना पड़ा। हम शो की रिलीज़ डेट से पहले अंतरिम राहत की उम्मीद कर रहे हैं।"
रिएक्शन
बहुत पहले चैनल के साथ हुई थी इस पर बात- प्रोड्यूसर
वहीं, 'मेरे डैड की दुल्हन' की प्रोड्यूसर दिया सिंह का कहना है कि भले ही उन्होंने इस आइडिया को रजिस्टर ना करवाया हो, लेकिन इसके बारे में चैनल के साथ बहुत पहले ही बात कर ली थी।
दीया ने कहा कि चैनल के साथ साल 2017 में इस कॉन्सेप्ट पर बात की थी और उनके पास इसके मेल्स मौजूद हैं। उनका कहना है कि वह प्रीति को नहीं जानती हैं
जानकारी
शो में श्वेता के अपोजिट हैं वरुण
वहीं, 'मेरे डैड की बात करें' तो इसमेें श्वेता के अलावा वरुण बदोला और अंजली ततरारी लीड किरदार में दिखाई देेने वाली हैं। शो सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला है। श्वेता आखिरी बार 'बेगूसराय' में दिखाईं दीं थीं।