10 भाषाओं में रिलीज होगी भारतीय स्पाइडरमैन, क्रिकेटर शुभमन गिल भी हैं हिस्सा
गुरुवार को क्रिकेटर शुभमन गिल ने अपने प्रशंसकों को एक सरप्राइज दिया। दिलचस्प बात ये है कि ये सरप्राइज क्रिकेट प्रशंसकों के लिए नहीं बल्कि फिल्म प्रशंसकों के लिए है। दरअसल, सोनी पिक्चर्स की फिल्म 'स्पाइडरमैन: अक्रॉस द स्पाइडरवर्स' का अलग-अलग भारतीय भाषाओं में ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में शुभमन गिल ने भारतीय स्पाइडरमैन को आवाज दी है। उन्होंने हिंदी और पंजाबी में इस किरदार के लिए डबिंग की है।
भारतीय स्पाइडरमैन का नाम है पवित्र प्रभाकर
भारतीय स्पाइडरमैन का नाम पवित्र प्रभाकर है। वह 'मुंबैटन' में रहता है। फिल्म का ट्रेलर दिलचस्प है। ट्रेलर में पवित्र अलग-अलग स्पाइडरमैन यूनिवर्स के किरदारों से मिलता है। इन सब किरदारों के बीच एक बात सामान्य है, वो है उन पर दुनिया को बचाने की जिम्मेदारी। यह फिल्म 1 जून को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, गुजराती, मराठी, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। फिल्म के हिंदी और पंजाबी संस्करण में शुभमन गिल सुपरहीरो की आवाज बनेंगे।
देखिए ट्रेलर
दर्शकों को नहीं जची शुभमन की डबिंग
फिल्म के ट्रेलर पर दर्शक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ दर्शक देसी स्पाइडरमैन को देखकर उत्साहित हैं तो कई लोग इसे ट्रोल भी कर रहे हैं। कुछ यूजर का कहना है कि स्पाइडरमैन के व्यक्तित्व पर शुभमन गिल की आवाज बिल्कुल नहीं जच रही है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि सोनी पिक्चर्स को अपने इस फैसले के लिए पछताना पड़ेगा। एक अन्य यूजर ने पूछा कि क्या भारत में डबिंग आर्टिस्ट की कमी हो गई है।
सोनी पिक्चर्स ने यूं दी जानकारी
ट्रेलर लॉन्च के दौरान शुभमन गिल कार के ऊपर स्पाइडरमैन के अंदाज में दिखे। सोनी पिक्चर्स ने शुभमन गिल की आवाज के बारे में बताते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "तैयार हो जाओ इंडिया। हम जिस पल का इंतजार कर रहे थे वह आने वाला है। 'स्पाइडरमैन: अक्रॉस द स्पाइडरवर्स' में मिलिए पहले भारतीय स्पाइडरमैन, पवित्र प्रभाकर से। भारतीय स्पाइडी के लिए शुभमनगिल की आवाज के साथ जबरदस्त रोलरकोस्टर और एक्शन के लिए तैयार हो जाइए।"
IPL में दिख रहा है शुभमन का शानदार प्रदर्शन
शुभमन गिल युवा भारतीय क्रिकेटर हैं। इन दिनों वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं। IPL में उनका बेहतरीन प्रदर्शन दिख रहा है। शुभमन ने इस साल 6 शतक लगाए हैं। 3 शतक वनडे क्रिकेट में आए हैं। 1 शतक उन्होंने टी-20 क्रिकेट में लगाया है। टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने 1 शतक जड़ा। शुभमन सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ डेटिंग की खबरों के लिए भी चर्चा में रहते हैं।