Page Loader
शाहरुख, अमिताभ और दिलीप कुमार एक्शन फिल्म के लिए साथ आते-आते रह गए, कहां फंसा पेंच?
एक साथ नजर आते 3 पीढ़ियों के सितारे

शाहरुख, अमिताभ और दिलीप कुमार एक्शन फिल्म के लिए साथ आते-आते रह गए, कहां फंसा पेंच?

Nov 02, 2023
02:58 pm

क्या है खबर?

शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे चहेते कलाकारों में से एक हैं। सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में उनकी जबरदस्त दीवानगी है। वह पर्दे पर अपने रोमांटिक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इस साल उनकी 2 एक्शन फिल्में 'पठान' और 'जवान' ने खूब धमाल मचाया। क्या आपको पता है कि शाहरुख सालों पहले 2002 में एक एक्शन फिल्म करने वाले थे? इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार नजर आने वाले थे।

खबर

सुभाष घई ने लिखी थी फिल्म

फिल्म निर्माता सुभाष घई ने ई टाइम्स से बातचीत में बताया कि 2002 में उन्होंने शाहरुख के लिए एक एक्शन फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी थी। उन्होंने बताया, "2002 में शाहरुख ने मुझसे कहा था कि वह मेरे साथ एक बड़ी एक्शन फिल्म करना चाहते हैं, इसलिए उन दिनों मैंने उनके लिए 'मदरलैंड' नाम की एक एक्शन फिल्म लिखी थी। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ और दिलीप साहब काम करने वाले थे। हालांकि, उन्होंने उस वक्त कोई और फिल्म चुनी।"

सफलता

शाहरुख की सफलता से खुश हैं घई

इस साल शाहरुख की एक्शन फिल्म 'जवान' सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है। इससे घई काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, "मुझे याद है 'परदेस' में काम करते वक्त मैंने उनसे कहा था कि वह सभी सितारों में सबसे सफल बिजनेसमैन बनेंगे और मुझे खुशी है कि उन्होंने यह कर दिखाया। वह जो चाहते हैं, उसे हासिल कर लेते हैं। उनमें यह खूबी है।" शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट भारत की शीर्ष निर्माता कंपनियों में शुमार है।

गुण

शाहरुख में हैं ये बेहरीन गुण- घई

शाहरुख की प्रशंसा करते हुए घई ने कहा, "वह इस मुकाम तक अपनी मेहनत की बदौलत पहुंचे हैं। उनमें नेतृत्व करने और जन संपर्क की बेहतरीन समझ है। किसी भी परिस्थिति में लोगों का सम्मान करना उनसे सीखने वाली बात है।" घई ने कहा, "हम अब भी बहुत एक-दूसरे के लिए प्यार और सम्मान रखते हैं। मैं उनको, उनके परिवार और उनकी टीम को शुभकामनाएं और आशीर्वाद देता हूं।"

एक्शन फिल्म

शुरू से एक्शन फिल्म करना चाहते थे शाहरुख

शाहरुख खुद एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि वह शुरू से ही एक्शन फिल्म करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा से बात की थी। आदित्य ने उन्हें एक एक्शन फिल्म देने का वादा किया था, लेकिन वह उनके साथ एक के बाद एक रोमांटिक फिल्में बनाते रहे। शाहरुख की ये ख्वाहिश आदित्य ने इस साल आई फिल्म 'पठान' से पूरी की। 'पठान' के बाद 'जवान' में भी शाहरुख खूब एक्शन करते नजर आए।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

शाहरुख की अगली फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को रिलीज होगी। राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में तापसी पन्नू भी होंगी। इससे पहले शाहरुख सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में मेहमान भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म में वह 'पठान' बनकर आएंगे।