'द लास्ट फ्लाइट' में मेजर अतुल गजरे का किरदार निभाएंगे श्रेयस तलपड़े
हाल में आई फिल्म 'कौन प्रवीण तांबे?' में अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने अपने अभिनय का रंग जमाया है। फिल्म 1 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इसमें उन्होंने क्रिकेटर प्रवीण तांबे का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। अब एक अहम प्रोजेक्ट के साथ अभिनेता का नाम जुड़ा है। वह वेब सीरीज 'द लास्ट फ्लाइट' में मेजर अतुल गजरे का किरदार निभाएंगे। उम्मीद है कि श्रेयस एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए दिखेंगे।
9 अप्रैल को EORTV पर होगा सीरीज का प्रसारण
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता श्रेयस की वेब सीरीज 'द लास्ट फ्लाइट' 9 अप्रैल को दर्शकों के बीच आएगी। इसका प्रसारण EORTV पर किया जाएगा। इसे हिन्दी और मराठी में रिलीज किया जाएगा। यह एक एंथोलॉजी सीरीज है, जिसमें युद्ध के मैदान में ड्यूटी पर कार्यरत सैनिक, उसकी शानदार जीत और संघर्ष के कई पहलुओं को दिखाया जाएगा। श्रेयस को फिर दमदार किरदार मिला है। इस सीरीज का निर्देशन दीपक पांडे ने किया है।
EORTV ने ट्विटर पर शेयर किया टीजर
EORTV ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सीरीज का टीजर शेयर किया है। इसमें श्रेयस का लुक भी सामने आया है। वह मेजर अतुल के लुक में खूब जंचे हैं। टीजर में युद्ध क्षेत्र में मौजूद कुछ सैनिक नजर आए हैं। इसमें श्रेयस कहते हुए दिखे, "हेलीकॉप्टर कहीं भी क्रैश हो जाएगा। अगर यहां पर ब्लास्ट हुआ, तो पूरा नासिक शहर आग की लपेट में आ जाएगा।" वह खुद के साथ अपनी टीम को बचाते हुए नजर आए हैं।
यहां देखिए सीरीज का टीजर
मेजर अतुल की भूमिका निभाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं- श्रेयस
इस सीरीज को लेकर अभिनेता श्रेयस काफी उत्साहित हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा, "सीरीज 'द लास्ट फ्लाइट' में मेजर अतुल की भूमिका निभाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह सीरीज उनके जीवन पर आधारित है। यह एक प्रेरक सच्ची कहानी है और उनके प्यार, बलिदान और संघर्षों की याद दिलाती है। मैंने दीपक जी और पूरी कास्ट व क्रू के साथ सेट पर काम करके बहुत अच्छा समय बिताया।"
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बता दें कि मेजर अतुल गजरे ने अपने सह-पायलट कैप्टन भानु प्रताप के साथ अपनी आखिरी उड़ान में हजारों निर्दोष लोगों की जान बचाई थी। सीरीज की कहानी इसी घटना को केंद्र में रखकर बुनी गई है। फाल्गुनी शाह ने इसे प्रोड्यूस किया है।
श्रेयस को इन फिल्मों से मिली पहचान
'कौन प्रवीण तांबे?' से पहले श्रेयस को क्रिकेट पर आधारित फिल्म 'इकबाल' से लोकप्रियता मिली थी। फिल्म 2005 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सुभाष घई के प्रोडक्शन की इस फिल्म में श्रेयस का अभिनय खूब जमा था। साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' के हिन्दी वर्जन को क्षेयस ने डब किया था। इसमें अल्लू की आवाज का वॉयस ओवर श्रेयस ने ही किया है। उन्हें 'सिंबा', 'गोलमाल अगेन' और 'पोस्टर बॉयज' जैसी फिल्मों में भी देखा गया है।