श्रेयस तलपड़े की 'लव यू शंकर' को मिली रिलीज तारीख, इन भाषाओं में देख सकेंगे
बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म को लेकर खबरों का हिस्सा बने हुए हैं, जिसका नाम 'लव यू शंकर' है। इस फिल्म में काजोल की बहन और अभिनेत्री तनिशा मुखर्जी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। अब महा शिवरात्रि (8 मार्च) के खास मौके पर निर्माताओं ने 'लव यू शंकर' की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है। यह फिल्म 19 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
हिंदी समेत इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
अभिमन्यु सिंह और हेमंत पांडे भी फिल्म 'लव यू शंकर' का अहम हिस्सा हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान राजीव एस रुइया ने संभाली है तो वहीं तेजस देसाई और सुनीता देसाई इस फिल्म के निर्माता हैं। 'लव यू शंकर' को आप हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में सिनेमाघरों में देख सकते हैं। श्रेयस पिछले कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में हैं। हालांकि, अब वह बिल्कुल स्वस्थ हैं।