Page Loader
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' में नहीं था 'पुष्पा झुकेगा नहीं' डायलॉग, श्रेयस तलपड़े ने किया खुलासा
श्रेयस तलपड़े ने किया 'पुष्पा' फिल्म के डायलॉग को लेकर खुलासा

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' में नहीं था 'पुष्पा झुकेगा नहीं' डायलॉग, श्रेयस तलपड़े ने किया खुलासा

लेखन मेघा
Mar 27, 2023
11:41 am

क्या है खबर?

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पाः द राइज' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म के गाने ही नहीं, इसके डायलॉग भी लोगों की जुबान पर चढ़ गए थे। सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म के डायलॉग 'पुष्पा झुकेगा नहीं' और 'फ्लावर नहीं, फायर है मैं' को लोगों ने खूब पसंद किया, लेकिन क्या आप जानते हैं ये डायलॉग मूल तेलुगू फिल्म में थे ही नहीं? हाल ही में फिल्म के हिंदी वर्जन में आवाज देने वाले श्रेयस तलपड़े ने इसका खुलासा किया है।

बयान

डबिंग के दौरान हुए डायलॉग में बदलाव

द फ्री प्रेस जर्नल के साथ बातचीत के दौरान श्रेयस ने फिल्म से जुड़ी कुछ बातों का खुलासा किया है। अभिनेता ने बताया कि फिल्म को डब करते समय डायलॉग में बदलाव हुए थे। उन्होंने कहा, "पुष्पा के लिए डबिंग के दौरान मूल संवादों में बदलाव हुआ था। फिल्म में अल्लू के डायलॉग का शाब्दिक अनुवाद 'पुष्पा जाएगा नहीं' था, लेकिन इसे और प्रभावशाली बनाने के लिए हमने 'पुष्पा झुकेगा नहीं' कर दिया और फिर ये बहुत पसंद किया गया।"

बयान

मूल फिल्म में था ही नहीं 'फ्लावर नहीं, फायर है मैं' डायलॉग

इसके आगे श्रेयस ने बताया कि 'फ्लावर नहीं, फायर है मैं' डायलॉग फिल्म का हिस्सा था ही नहीं, इसे डबिंग के दौरान बनाया गया। उन्होंने कहा, "मूल फिल्म में ये डायलॉग नहीं था। हमने इसमें डबिंग के दौरान बदलाव किया और एक साल बाद भी लोग इसका जिक्र करते हैं।" उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य था कि शाब्दिक अनुवाद के बजाय हम इसे कुछ इस तरह सुधारे, जो किरदार के सार को बनाए रखे और दर्शकों के लिए भी यादगार रहे।"

फिल्म

आने वाला है फिल्म का दूसरा भाग 'पुष्पा: द रूल' 

'पुष्पाः द राइज' 2021 की एक्शन ड्रामा फिल्म थी, जिसमें रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, अजय घोष, धनंजय सहित कई सितारे शामिल थे। 398 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ 'पुष्पा' उस साल आई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई थी। अब इस फिल्म का दूसरा भाग 'पुष्पा: द रूल' आने वाला है, जिसका प्रशंसकों का बेसब्री से इंतजार है। कहा जा रहा है कि शूटिंग चल रही है और यह 2024 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

वर्कफ्रंट

इस फिल्म में नजर आएंगे श्रेयस 

श्रेयस अब जल्द ही कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म साल के अंत में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पिछले साल अभिनेता क्रिकेटर प्रवीण तांबे की बायोपिक 'कौन प्रवीण तांबे?' में नजर आए थे, जो डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है। बता दें कि अभिनेता 2002 में 'आंखें' से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन पहचान उन्हें 2005 में आई 'इकबाल' से मिली।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

श्रेयस के अलावा शरद केलकर भी साउथ की फिल्मों को हिंदी में डब कर चुके हैं। शरद 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' में प्रभास की दमदार आवाज बने थे और अब वह 'आदिपुरुष' में भी अभिनेता की आवाज बनने वाले हैं।