श्रद्धा कपूर के बॉडीगार्ड ने प्रशंसक को मारा धक्का, वीडियो सामने आने पर ट्रोल हुईं अभिनेत्री
श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'स्त्री 2' की सफलता का आनंद उठा रहा हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म की सफलता के बीच हाल ही में श्रद्धा मुंबई में आयोजित भुवन बाम की वेब सीरीज 'ताजा खबर 2' की स्क्रीनिंग कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। इस दौरान उनके प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया। जब एक फैन ने श्रद्धा के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की तो उनके बॉडीगार्ड ने प्रशंसक को धक्का मार दिया।
लोगों ने किया ट्रोल
सोशल मीडिया पर श्रद्धा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें श्रद्धा अपनी कार से उतरकर रेड कार्पेट की ओर जाती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान अभिनेत्री के बॉडीगार्ड ने उनके एक प्रशंसक को धक्का मार दिया, जो श्रद्धा के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे हैं। अब लोग श्रद्धा के बॉडीगार्ड को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'इतना क्या घमंड करना।' एक अन्य ने लिखा, 'सिर्फ सेल्फी ही तो लेनी थी।'