बॉक्स ऑफिस: 'स्त्री 2' की पकड़ बरकरार, एक महीने बाद भी दैनिक कमाई करोड़ों में
श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे दिग्गज सितारों की अदाकारी से सजी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। पांचवें सप्ताह भी इस फिल्म का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। वीकेंड पर धुआंधार कमाई करने के बाद कामकाजी दिनों में भी यह फिल्म खूब नोट छाप रही है। आइए जानते हैं 'स्त्री 2' ने 34वें दिन कितने करोड़ का कारोबार किया है।
'स्त्री 2' के खाते में 34वें दिन आए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने अपनी रिलीज के 34वें दिन यानी पांचवें मंगलवार को 2.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 560.35 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म को लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। दुनियाभर में इस फिल्म ने 640 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और वरुण धवन ने मेहमान भूमिका निभाई है।
'स्त्री 3' का इंतजार कर रहे दर्शक
'स्त्री 2' साल 2018 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' की दूसरी किस्त है। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 180.76 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अब दर्शक 'स्त्री 3' का इंतजार कर रहे हैं। 'स्त्री 2' की सफलता के बाद 'स्त्री 3' पर काम शुरू हो गया है। फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है और फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'स्त्री 2' का प्रीमियर जल्द अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा।