कैटरीना की जगह 'ABCD 3' में नज़र आएगी ये अभिनेत्री!
क्या है खबर?
अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने फिल्म 'ABCD 3' छोड़ दी थी। रेमो की इस फिल्म में कैटरीना वरुण के साथ नज़र आने वाली थीं।
कैटरीना के फिल्म छोड़ने की वजह अली अब्बास जफ़र की 'भारत' कहा जा रहा है।
'ABCD 3' की टीम को कैटरीना के रिप्लेसमेंट की तलाश थी। अब कहा जा रहा है कि टीम ने फिल्म के लिए नई हीरोईन फाइनल कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रेस में कई हीरोइनें थीं।
कैटरीना
कैटरीना को श्रद्धा ने किया रिप्लेस
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक जैक्लिन फर्नांडिस, श्रद्धा कपूर व कृति में से मेकर्स ने श्रद्धा को फाइनल कर लिया है।
श्रद्धा और वरुण 'ABCD 2' में भी एक साथ नज़र आए थे।
सूत्रों के मुताबिक फिल्म का पहला शेड्यूल अमृतसर में 22 जनवरी से शुरू होगा। उसके बाद की शूटिंग लंदन में की जाएगी। मुंबई की शूटिंग जुलाई में होगी।
'ABCD 3' को 8 नवंबर, 2019 को रिलीज़ करने की तैयारी है।
श्रद्धा
इन फिल्मों में भी आएंगी श्रद्धा नज़र
फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने अभी श्रद्धा के इस प्रोजेक्ट से जुड़ने के बारे में कुछ नहीं कहा है।
भूषण कुमार ने कहा है कि इसमें कई अभिनेत्रियां काम करने की इच्छुक हैं, अभी हम इस पर विचार कर रहे हैं।
श्रद्धा की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह 'साहो' में प्रभास के साथ दिखाई देने वाली हैं। इसके अलावा वह सायना नेहवाल पर बन रही बायोपिक में भी काम कर रहीं हैं।