श्रद्धा कपूर अहमदाबाद में कथित बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ दिखीं, वीडियो हो रहा वायरल
क्या है खबर?
श्रद्धा कपूर काफी समय से राहुल मोदी के साथ अपने अफेयर को लेकर चर्चा में हैं। दोनों को कई मौकों पर एक साथ भी देखा जाता है। कहा जा रहा है कि दोनों इस साल के अंत तक शादी कर सकते हैं।
हाल ही में श्रद्धा के मोबाइल के वॉलपेपर पर दिखी राहुल की तस्वीर खूब वायरल हुई थी, वहीं अब श्रद्धा का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें अभिनेत्री अहमदाबाद के हवाईअड्डे पर राहुल के साथ नजर आईं।
वीडियो
शादी का इंतजार कर रहे प्रशंसक
वीडियो में श्रद्धा और राहुल को अहमदाबाद के हवाई अड्डे पर देखा जा सकता है। इस वीडियो पर एक प्रशंसक ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'अब जल्द शादी कर लो।' एक लिखते हैं, 'दोनों साथ में अच्छे लगते हैं।'
बता दें कि राहुल हिंदी सिनेमा के जाने-माने लेखक हैं। श्रद्धा से उनकी पहली मुलाकात फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के सेट पर हुई थी। साथ काम करते हुए दोनों एक-दूसरे को जानने लगे और अच्छे दोस्त बन गए।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Shraddha Kapoor Spotted at Ahmedabad Airport#ahmedabad #ahmedabad_instagram #ahmedabadlive #amdavadi #ahemdabad #amdavad #ahmedabadlivenews #ahmedabadcity #ahmedabaddiaries #ahmedabadblogger #ahmedabadairport #shraddhakapoor pic.twitter.com/GdzccIaEFH
— Ahmedabad Live (@ahmedabadlive__) February 20, 2025