साहो: एक गाने के लिए जैक्लिन को दो करोड़, श्रद्धा को पूरी फिल्म के लिए सिर्फ....
हाल ही मेंं एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि श्रद्दा कपूर को फिल्म 'साहो' के लिए सात करोड़ रुपये की फीस दी गई है। अब फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने इन खबरों को महज अफवाह बताया है। सोर्स ने यह भी कहा कि तेलुगू सिनेमा में हीरोइनों का बजट बॉलीवुड के मुकाबले काफी कम है। यही कारण है कि कैटरीना कैफ, जोकि 'साहो' के लिए पहली च्वॉइस थीं, ने फिल्म छोड़ दी।
कैटरीना ने फिल्म के लिए मांगे थे पांच करोड़
कैटरीना, जिन्हें फिल्म के लिए सबसे पहले संपर्क किया गया था, लेकिन उनकी ज्यादा फीस डिमांड की वजह से वह 'साहो' का हिस्सा नहीं बन पाईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना ने 'साहो' के लिए पांच करोड़ रुपये की मांग की थी जिसे मेकर्स मान नहीं पाए थे। इसके बाद फिल्म के लिए श्रद्दा को अप्रोच किया गया था। हालांकि, 'साहो' के लिए श्रद्धा को सात करोड़ नहीं बल्कि तीन करोड़ की फीस दी गई है।
बॉलीवुड के मुकाबले तेलुगू सिनेमा का बजट काफी कम- सोर्स
सोर्स के मुताबिक, "श्रद्धा के सात करोड़ की फीस की बात सिर्फ इसलिए फैलाई गई थी ताकि इसके बाद उन्हें बॉलीवड में ज्यादा फीस ऑफर हो। लेकिन सच्चाई यही है कि श्रद्धा को सात करोड़ से काफी कम अमाउंट दिया गया है।" सोर्स ने इस बात पर जोर देते हुए कहा, "बॉलीवुड अभिनेत्री जो तेलुगू सिनेमा में काम करती हैं उन्हें वहां की अपेक्षा काफी कम फीस दी जाती है।"
स्पेशल सॉन्ग के लिए जैक्लिन को दो करोड़ की फीस
वहीं, हाल ही में 'साहो' का एक सॉन्ग रिलीज़ किया गया था। इस गाने में प्रभास के साथ जैक्लिन फर्नांडीज दिखीं थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्पेशल सॉन्ग के लिए जैक्लिन को दो करोड़ रुपये की फीस दी गई थी। जहां जैक्लिन को सिर्फ एक गाने के लिए दो करोड़ की रकम दी गई वहीं, श्रद्धा को पूरी फिल्म के लिए तीन करोड़ रुपये मिलने में काफी अंतर है। हालांकि, इसके पीछे का कारण तो सिर्फ मेकर्स को पता होगा।
350 करोड़ रुपये के बजट में बनी है 'साहो'
एक और रिपोर्ट के मुताबिक, 'साहो' के एक आठ मिनट के एक्शन सीन को शूट करने के लिए मेकर्स द्वारा 70 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसे अबुधाबी में शूट किया गया था। इस सीन को फिल्म के सिनेमेटोग्राफर मौडी ने बनाया हैं। वहीं, इस एक्शन वाली फिल्म का पूरा बजट भी 350 करोड़ रुपये है। खबरें यह भी हैं कि प्रभास ने इसके लिए काफी बड़ा अमाउंट लिया है
'साहो' से हिंदी सिनेमा में प्रभास कर रहे हैं डेब्यू
मालूम हो कि 'साहो', प्रभास की हिंदी सिनेमा में डेब्यू फिल्म होगी, जबकि श्रद्दा कपूर इसी से साउथ इंडियन सिनेमा मेें डेब्यू करने जा रही हैं। जानकारी के लिए बता दें कि 'साहो' हिंदी, तेलुगू और तमिल तीन भाषाओं में रिलीज़ होगी। इस फिल्म को सुजीत ने लिखा है। सुजीत ही इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं। जानकारी के मुताबिक श्रद्धा इसमें पुलिसवाली की भूमिका में नजर आएंगी। इस किरदार में श्रद्धा पहले कभी नजर नहीं आईं हैं।
30 अगस्त को रिलीज़ होगी फिल्म
'साहो' में प्रभास-श्रद्धा के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, चंकी पांडेय और महेश मांजरेकर भी नजर आएंगे। फिल्म 30 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है। पहले यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़़ होनी थी जिसे बाद में बदल दिया गया।