
श्रद्धा कपूर ने छोड़ी सायना नेहवाल की बायोपिक, अब यह अभिनेत्री फिल्म में निभाएंगी रोल
क्या है खबर?
साल 2019 बायोपिक फिल्मों का साल होने वाला है।
इस साल सेना के मिशन से लेकर कई खिलाड़ियों पर फिल्में बन रही हैं।
इसी कड़ी में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल की बायोपिक बन रही है, जिसमें श्रद्धा कपूर नज़र आने वाली थीं।
सायना के किरदार के लिए श्रद्धा ने कड़ी मेहनत की थी। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज़ हो गया था।
लेकिन अब खबर है कि श्रद्धा ने फिल्म से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं।
प्रोजेक्ट्स
श्रद्धा के पास शूटिंग के लिए समय नहीं
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा ने अपने बिजी शेड्यूल की वजह से फिल्म छोड़ दी है।
अब फिल्म में सायना का किरदार परिणीति चोपड़ा निभाते नज़र आएंगी।
दरअसल, श्रद्धा के पास इस समय काफी सारे प्रोजेक्ट्स हैं। अभी वह 'छिछोरे' की शूटिंग कर रही हैं।
इसके तुरंत बाद वह 'स्ट्रीट डांसर' की शूटिंग शुरू कर देंगी। फिर श्रद्धा 'साहो' के प्रमोशन में जुट जाएंगी।
ऐसे में श्रद्धा के पास सायना की बायोपिक के लिए समय का अभाव था।
इंस्टाग्राम पोस्ट
'स्ट्रीट डांसर 3D' के पोस्टर में श्रद्धा कपूर
जानकारी
जल्द परिणीति शुरू करेंगी फिल्म की शूटिंग
परिणीति ने फिल्म को करने की इच्छा जताई, जिसके बाद बायोपिक के लिए उन्हें फाइनल कर लिया गया है। अपने रोल के लिए परिणीति ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है और कुछ समय बाद वह शूटिंग भी शुरू कर देंगी।
फिल्म प्रोड्यूसर
भूषण कुमार का कहना ये
फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार का कहना है, "हम इस साल के अंत तक इसकी शूटिंग खत्म कर लेना चाहते हैं, ताकि अगले साल फिल्म रिलीज़ की जा सके।"
फिल्म में परिणीति की एंट्री को कंफर्म करते हुए भूषण ने कहा, "सायना की बायोपिक में परिणीति की एंट्री पर हमें खुशी है।"
उन्होंने यह भी कहा कि सायना ने अपने खेल से पूरे देश को गौरवान्वित किया है, उनकी कहानी को सबको बताने के लिए वे इंतजार नहीं कर सकते।
तैयारियां
पिछले साल जारी किया गया था फिल्म का पोस्टर
सायना की बायोपिक फिल्म का पहला पोस्टर पिछले साल जारी किया गया था।
इस पोस्टर में श्रद्धा काफी जोशीली और उत्साहित नजर आ रही थीं। इसमें श्रद्धा हुबहू सायना जैसी लग रही थीं।
सायना के किरदार को निभाने के लिए श्रद्धा ने बैडमिंटन कोर्ट पर काफी पसीना भी बहाया था।
अब देखना ये होगा कि परिणीति फिल्म के लिए कैसे तैयारी करती हैं और सायना के किरदार में खुद को कैसे ढालती हैं।