श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव अभिनीत 'स्त्री 2' की शूटिंग अगले साल होगी शुरू
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 2018 में आई फिल्म 'स्त्री' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम फहराया था। यह फिल्म हिट साबित हुई थी और फिल्म समीक्षकों ने भी फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया दी थी। इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया था। काफी समय से फिल्म के दूसरे भाग 'स्त्री 2' की चर्चा चल रही है। अब प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने बताया है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो सकती है।
फिल्म की कहानी लिख रहे हैं अमर कौशिक
पिंकविला से बातचीत करते हुए दिनेश ने फिल्म को लेकर अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। मेकर्स ने फिल्म की मूल कहानी का आइडिया विकसित कर लिया है। निर्देशक कौशिक अभी फिल्म की कहानी लिख रहे हैं। इस फिल्म के अलावा कौशिक अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं।
'स्त्री 2' में फिर दिखेंगे पंकज त्रिपाठी
फिल्म की पहली किस्त 'स्त्री 2' में राजकुमार, श्रद्धा, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी को अहम भूमिकाओं में देखा गया था। हालांकि, इस फिल्म के दूसरे भाग 'स्त्री 2' के कास्ट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस संबंध में प्रोड्यूसर दिनेश ने बताया कि अभिनेता पंकज इस फिल्म में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि वह पंकज की डेट्स मिलने का इंतजार कर रहे हैं। पंकज की डेट्स मिलने के बाद शूटिंग शुरू होगी।
जानिए फिल्म को लेकर दिनेश ने क्या कहा?
दिनेश ने कहा, "कौशिक ने 'भेड़िया' की शूटिंग पूरी कर ली है। अब उन्होंने 'स्त्री 2' को लिखना शुरू कर दिया है। उन्होंने फिल्म की कहानी की थीम को खोज लिया है। मुझे लगता है कि अगले साल इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जानी चाहिए।" दिनेश फिल्म 'स्त्री' के प्रीक्वल पर भी काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 'स्त्री' के प्रीक्वल प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, जिसका नाम 'मुंझा' रखा गया है।
इन हॉरर फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं दिनेश
दिनेश अपनी जबरदस्त हॉरर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'रूही' इसी साल मार्च में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन हार्दिक मेहता ने किया था, जबकि दिनेश ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था। फिल्म में जाह्नवी कपूर, राजकुमार और वरुण शर्मा नजर आए थे। फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्म समीक्षकों ने इसे औसत दर्जे की फिल्म बताया था। अब देखना है कि दिनेश की 'भेड़िया' कैसा प्रदर्शन कर पाती है।