Page Loader
धर्मेंद्र की यह ब्लॉकबस्टर फिल्म सिनेमाघरों में दोबारा देख पाएंगे, जानिए कब  
'शोले' सिनेमाघरों में दोबारा हो रही रिलीज (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aapkadharam)

धर्मेंद्र की यह ब्लॉकबस्टर फिल्म सिनेमाघरों में दोबारा देख पाएंगे, जानिए कब  

May 08, 2025
02:12 pm

क्या है खबर?

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की फिल्म 'शोले' भारतीय सिनेमा की कालजयी फिल्मों में से एक है। रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म 15 अगस्त, 1975 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे। अब लगभग 50 साल बाद फिल्म 'शोले' दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की रि-रिलीज तारीख भी सामने आ गई है।

शोले

15 अगस्त को दोबारा देख पाएंगे फिल्म

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'शोले' को फिल्म की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर यानी 15 अगस्त, 2025 को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। आगामी 15 अगस्त को इस फिल्म की रिलीज को 50 साल पूरे हो जाएंगे। 'शोले' में संजीव कुमार, जया भादुड़ी और अमजद खान ने भी अभिनय किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि इसका बजट 3 करोड़ रुपये था।

बयान

यूट्यूब पर उपलब्ध है फिल्म

एक सूत्र ने कहा, "हम री-रिलीज के दौर में जी रहे हैं और 'शोले' एक ऐसी फिल्म है, जिसके हर पीढ़ी में प्रशंसक हैं। कई लोगों ने इस फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं देखा है। इसलिए हम इसे दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। फिल्म 50वीं वर्षगांठ के मौके पर रिलीज हो सकती है।" 'शोले' की कहानी सलीम-जावेद ने मिलकर लिखी थी, वहीं जीपी सिप्पी इसके निर्माता थे। यह फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध है।