Page Loader
श्रीदेवी की मौत हादसा या हत्या? IPS अफसर ने दावा कर किए कई चौंकाने वाले खुलासे

श्रीदेवी की मौत हादसा या हत्या? IPS अफसर ने दावा कर किए कई चौंकाने वाले खुलासे

Jul 12, 2019
04:28 pm

क्या है खबर?

पिछले साल फरवरी मेें वेटरन अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन दुबई में हो गया था। उनकी मौत को लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आईं थीं। हालांकि, सभी रिपोर्ट्स को निराधार बताया गया था। अब श्रीदेवी की मौत के लगभग डेढ़ साल बाद एक और रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा किया गया है। यह दावा केरल के जेल डीजीपी और आईपीएस अधिकारी ऋषिराज सिंह ने किया है।

जानकारी

अपने दोस्त केे हवाले से ऋषिराज ने किया बड़ा खुलासा

ऋषिराज ने यह दावा अपने एक दोस्त के हवाले से किया है। दरअसल, ऋषिराज के दोस्त डॉक्टर उमादथन देश के जाने-माने फॉरेंसिक सर्जन थे। IPS अधिकारी ने डॉक्टर उमादथन के हवाले से श्रीदेवी की मौत पर बहुत बड़ा खुलासा किया है।

रिपोर्ट

'संभावना थी कि श्रीदेवी की मौत एक्सीडेंट से नहीं हुई'

न्यूज एजेंसी यूएनआई की एक खबर के अनुसार, ऋषिराज ने डॉक्टर उमादथन से श्रीदेवी की मौत के बारे में पूछा था। ऋषिराज ने बताया, "डॉ. उमादथन पूरे मामले को काफी करीब से देख रहा था। मामले पर रिसर्च के दौरान कई परिस्थितियां ऐसी बन रही थीं जिनसे साफ हो रहा था यह एक्सीडेंट से हुई मौत नहीं थी। यहां तक उसके रिसर्च के दौरान कई सबूत उभरे थे, जिनसे श्रीदेवी की मौत के मर्डर होने के पूरी संभावना उभरती है।"

दावा

'नशे में भी एक फिट गहरे बाथटब में नहीं डूब सकता इंसान'

ऋषिराज ने अपने दोस्त डा. उमादथन की मौत पर एक लेख लिखा है। इसमें उन्होंने एक कोने पर अपने दोस्त के द्वारा श्रीदेवी की मौत पर दिए गए बयान को लिखा है। उन्होंने लिखा, 'मेरे दोस्त ने बताया था कि कोई भी नशे में धुत इंसान किसी भी परिस्थिति में एक फिट गहरे बाथटब में डूब नहीं सकता। दोस्त ने बताया था कि बिना किसी के दबाव के किसी का सिर और पैर एक फिट गहरे बाथटब में नहीं डूबेगा।'

जानकारी

किसी ने पैर को पकड़ा हुआ था- दावा

‌इतना ही नहीं उन्होंने यह भी लिखा कि उनके दोस्त के दावा किया था कि किसी ने उनके दोनों पैर पकड़े हुए थे उसके बाद उनके सिर को पानी में डुबाया गया था।

हादसा

कैसे हुई थी श्रीदेवी की मौत?

मालूम हो कि पिछले साल 24 फरवरी को श्रीदेवी की मौत दुबई के एक होटल में हो गई थी। उनकी मौत का कारण 'एक्सीडेंटल ड्राउनिंग' बताया गया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि उनके शरीर में शराब मौजूद थी। श्रीदेवी वहां अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए गईं थीं। शादी के कार्यक्रम के बाद श्रीदेवी कुछ दिनों केे लिए दुबई में ही रुक गईं थीं।

पड़ताल

बढ़ रहा है विवाद!

श्रीदेवी की मौत की खबर ने उनके फैन्स को झकझोर दिया था। इस पर पुलिस ने लंबी पड़ताल की थी। पड़ताल की वजह से श्रीदेवी के शव को दुबई से भारत लाने में काफी समय लग गया था। अब डीजीपी के लेख से एक बार श्रीदेवी की मौत पर विवाद बढ़ सकता है! हालांकि, डीजीपी अपने जिस दोस्त के हवाले से दावे कर रहे हैं उनका बुधवार को निधन हो गया है।

जानकारी

कौन थे डॉ. उमादथन?

डॉ. उमादथन केरल सरकार के सबसे भरोसेमंद केस सुलझाने वाले डॉक्टर थे। केरल सरकार ने उनके लिए अलग से मेडिको-लीगल एडवाइजर का पद बनाकर उन्हें सरकार से जोड़ा था। भारत ही नहीं लीबिया सरकार भी उनसे ऐसे मामलों में सहायता मांगती थी।