LOADING...
शोएब इब्राहिम के पोस्ट पर भड़के लोग, बोले- देश रो रहा है, इन्हें अपनी पड़ी है
शोएब इब्राहिम पर भड़की जनता (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@DIlpEmIPa5I)

शोएब इब्राहिम के पोस्ट पर भड़के लोग, बोले- देश रो रहा है, इन्हें अपनी पड़ी है

Apr 23, 2025
04:54 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर के लोगों में आक्रोश भरा हुआ है। फिल्म और टीवी जगत के कई सितारों ने इस हमले की कड़े शब्दों में आलोचना की है, वहीं दीपिका कक्कड़ के पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने पहलगाम हमले के कुछ देर बाद ही एक ऐसा पोस्ट कर डाला, जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

पोस्ट

ऐसा क्या पोस्ट किया था शोएब ने?

शोएब ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, 'नमस्कार दोस्तों, आप सभी हमारी भलाई के लिए चिंतित हैं। हम सब सुरक्षित हैं ठीक हैं। आज सुबह ही हम कश्मीर से निकल गए। हम सुरक्षित दिल्ली पहुंच गए। नया व्लॉग जल्द ही आएगा।' पहलगाम आतंकी हमले से एक दिन पहले ही दीपिका और शोएब अपने बेटे के साथ जम्मू-कश्मीर में थे। उन्होंने अपनी कश्मीर ट्रिप से सोशल मीडिया पर वीडियो और कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं।

नाराजगी

ये पागल है क्या- यूजर

एक यूजर ने लिखा, 'पूरा देश इस हमले पर रो रहा है और ये लोग कहने में व्यस्त हैं कि हम सुरक्षित हैं और नया व्लॉग ला रहे हैं।' एक और ने लिखा, 'हद है ये आदमी अब भी नए व्लॉग की बात कर रहा है। ये पागल है क्या? एक ने लिखा, 'अरे भैया दिमाग ठिकाने पर नहीं है क्या?' कुछ का कहना है कि यहां जिंदगियां चली गईं, इन लोगों को अपने व्लॉग की पड़ी है।

ट्रोलिंग

ऐसे माहौल में भी मार्केंटिंग?

एक ने लिखा, 'असंवेदनशीलता का यह स्तर हैरान करने वाला है। एकजुटता दिखाने, स्थिति की गंभीरता को स्वीकार करने या बस चुप रहने के बजाय उन्होंने इस त्रासदी को अपने कंटेंट के लिए मार्केटिंग के मौके में बदल दिया।' एक और यूजर ने लिखा, 'ऐसे माहौल में भी मार्केटिंग..हद ही है। एकदम बीमार है ये।' कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शोएब इब्राहिम के धर्म को भी निशाना बनाया और कहा कि वो मुस्लिम हैं तो उनको कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए यूजर का पोस्ट

ट्विटर पोस्ट

यूजर का पोस्ट

धर्म

शोएब के धर्म को भी बनाया निशाना

एक ने लिखा, 'हिंदुओं पर हुए क्रूर हमले की निंदा न करने पर आपको शर्म आनी चाहिए। शर्म आती है आप जैसे लोगों पर, जो कभी भी पैसे से ऊपर उठकर मानवता के लिए नहीं बोल सकते।' एक ने लिखा, 'ये वहां भी होता तो भी सुरक्षित ही होता। इसे कुछ नहीं होता भाई।' बता दें कि अक्षय कुमार से लेकर सलमान खान और शाहरुख खान जैसे कई सितारों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है।

जानकारी

इन धारावाहिकों में दिख चुके शोएब

शोएब ने 'कुमकुम भाग्य' और 'इश्क में मरजावां' जैसे कई धारावाहिकों में काम किया, लेकिन 'सुसराल सिमर का' ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। इस शो में उन्होंने प्रेम भारद्वाज का किरदार निभाया था। दीपिका-शोएब की मुलाकात इसी शो के सेट पर ही हुई थी।