
सिद्दू के पाकिस्तान वाले बयान के समर्थन पर शिल्पा शिंदे को मिली थी रेप की धमकी
क्या है खबर?
'बिग बॉस 11' की विजेता रहीं शिल्पा शिंदे को अपने बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है।
शिल्पा ने मीका सिंह के पाकिस्तान में परफॉर्मेंस का समर्थन किया। उनका कहना है कि मीका को उस बात की सजा दी गई जिसमें उन्होंने कोई गलती ही नहीं की।
शिल्पा ने इस बात का भी खुलासा किया कि जब उन्होंने नवजोत सिंह सिद्दू का समर्थन किया था तो उन्हें रेप तक की धमकी मिली थी।
पुलवामा हमला
सिद्धू ने दिया था विवादित बयान
शिल्पा ने क्या खुलासा किया है उससे पहले जान लें कि सिद्धू किस विवाद का शिकार हुए थे।
दरअसल, सिद्धू ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद ये कहा था कि आतंकी हरकत के लिए किसी देश को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि आतंक का कोई धर्म नहीं होता।
सिद्धू के इस बयान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बचाव में बोलने वाला बताया था।
इसके बाद सिद्दू को कपिल शर्मा के शो से बाहर कर दिया गया था।
खुलासा
सिद्दू के समर्थन के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने दी थी रेप की धमकी- शिल्पा
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा, "आखिरी बार जब मैंने सिद्दू का समर्थन किया था तो मुझे सोशल मीडिया पर रेप तक की धमकी मिली थी। मैं उन लोगों को चुनौती देती हूं कि सामने आओ और अपना चेहरा दिखाओ, सोशल मीडिया की आड़ में मत छुपो।"
शिल्पा ने आगे कहा, "उस आदमी (सिद्दू) ने क्या गलत किया, उन्होंने बस इतना कहा था कि वह दोनों देशों के बीच शांति चाहते हैं।"
प्रतिक्रिया
अगर वॉर चाहिए तो सेना में भर्ती हो जाओ- शिल्पा
शिल्पा ने आगे कहा, "उन्हें (सिद्दू) शो से बाहर कर दिया गया। इससे सिद्दू की जिंदगी पर क्या अंतर पड़ा। क्या उन्हें खाना मिलना बंद हो गया? नहीं, उनकी जिंदगी अभी भी आराम से चल रही है। मैं उनको बताना चाहती हूं जो वॉर की बात कर रहे हैं। कृप्या कर सेना में भर्ती हो जाओ अगर आपको सच में वॉर चाहिए।"
उन्होंने आगे कहा, "अगर वॉर जैसे हालात भी होंगे तो यही लोग सबसे पहले भागेंगे।"
जानकारी
ये लोग फैला रहे नफरत- शिल्पा
शिल्पा ने आगे कहा, "इन लोगों को पता तक नहीं है कि यह सब करके वह कितनी ज्यादा नफरत फैला रहे हैं। विशेषकर मुस्लिम लोगों को यहां खतरा महसूस होने लगा है। उन्हें लगता है कि हमारे देश में हम ही सेफ नहीं हैं।"
प्रतिक्रिया
मीका का शिल्पा ने किया समर्थन
वहीं, शिल्पा ने मीका के कराची में परफॉर्मेंस पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, पाकिस्तान में परफॉर्मेंस की वजह से मीका को 'फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज' ने बैन कर दिया था। हालांकि, मीका के माफी मांगने के बाद उन पर लगाए बैन को रद्द कर दिया गया।
मीका का समर्थन करते हुए शिल्पा ने कहा कि वह खुद पाकिस्तान जाकर परफॉर्म करेंगी, कोई उन्हें रोक सकता है तो रोक कर दिखाए।
रिएक्शन
मीका को उस गलती के लिए माफी मांगनी पड़ी जिसे उन्होंने किया ही नहीं- शिल्पा
शिल्पा ने यह भी कहा, मैं इस बात से निराश हूं कि मीका को उस गलती के लिए माफी मांगनी पड़ी जिसे उन्होंने किया ही नहीं। उन्होंने कहा कि वह समझ सकती हैं कि मीका को यह निर्णय लेने के लिए उन पर दबाव बनाया गया होगा।
उन्होंने आगे कहा, "मैं यह पूछती हूं कि इन संगठनों को किसने अधिकाकर दिया है कि वह लोगों को बैन कर सकें और उनसे माफी मांगने के लिए दबाव बना सकें।"