शिल्पा शेट्टी के स्टाइलिश बैग पर टिकीं नजरें, कीमत 3 लाख रुपये से अधिक
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह सफेद रंग की ड्रेस पहने बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं।
दरअसल, अभिनेत्री को शुक्रवार (12 अप्रैल) को मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया था।
इस दौरान शिल्पा के क्रीम रंग के बैग ने हर किसी का ध्यान खींचा।
फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शिल्पा के इस बैग की कीमत 3.25 लाख रुपये है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Shilpa and Raj are spotted arriving for a lively reception party.#shilpashetty#rajkundra pic.twitter.com/AsI3qVHXCp
— Manas Bollywood (@Manasbollywood) April 12, 2024
शिल्पा
कन्नड़ फिल्म 'KD- द डेविल' में नजर आएंगी शिल्पा
शिल्पा को आखिरी बार फिल्म 'सुखी' में देखा गया था, जो बीते साल 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और इसने महज 1.65 करोड़ रुपये कमाए थे।
इस फिल्म में अमित साध, दिलनाज ईरानी, कुशा कपिला और पवलीन गुजराल जैसे सितारे भी नजर आए थे।
अब शिल्पा कन्नड़ फिल्म 'KD- द डेविल' में नजर आएंगी। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।