Page Loader
शिल्पा शेट्टी के स्टाइलिश बैग पर टिकीं नजरें, कीमत 3 लाख रुपये से अधिक
इतना महंगा बैग लिए दिखीं शिल्पा शेट्टी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@theshilpashetty)

शिल्पा शेट्टी के स्टाइलिश बैग पर टिकीं नजरें, कीमत 3 लाख रुपये से अधिक

Apr 12, 2024
09:28 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह सफेद रंग की ड्रेस पहने बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं। दरअसल, अभिनेत्री को शुक्रवार (12 अप्रैल) को मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया था। इस दौरान शिल्पा के क्रीम रंग के बैग ने हर किसी का ध्यान खींचा। फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शिल्पा के इस बैग की कीमत 3.25 लाख रुपये है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

शिल्पा 

कन्नड़ फिल्म 'KD- द डेविल' में नजर आएंगी शिल्पा

शिल्पा को आखिरी बार फिल्म 'सुखी' में देखा गया था, जो बीते साल 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और इसने महज 1.65 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म में अमित साध, दिलनाज ईरानी, कुशा कपिला और पवलीन गुजराल जैसे सितारे भी नजर आए थे। अब शिल्पा कन्नड़ फिल्म 'KD- द डेविल' में नजर आएंगी। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।