शिल्पा को लीड हीरोइन बनने से लगता है डर, सफलता के इस पैमाने को ठहराया गलत
शिल्पा शेट्टी भले ही कभी बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों में शुमार नहीं रहीं, लेकिन एक समय उन्होंने कई हिट फिल्में दीं और कई बार शानदार अदाकारी के जरिए पर्दे पर अपनी अमिट छाप छोड़ी। पिछली बार वह फिल्म 'निकम्मा' में नजर आई थीं। हालांकि, उनकी यह फिल्म दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी। जल्द ही वह फिल्म 'सुखी' में मुख्य भूमिका निभाएंगी। हाल ही में शिल्पा ने कलाकारों की काबिलियत और बॉक्स ऑफिस नंबर पर बात की।
फिल्म की जिम्मेदारी अपने सिर लेने से डरती हैं शिल्पा
इंडिया टुडे से शिल्पा ने कहा, "बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से एक कलाकार की काबिलियत को आंका जाता है, जो सही नहीं है। यह चलन वाकई अनुचित है। यह कलाकारों पर, खासकर जो मुख्य भूमिका फिल्म में निभा रहे हैं, उन पर बेफालतू का दबाव डालता है।" उन्होंने कहा, "मैं उस प्रोजेक्ट को लेने से कतराती हूं और डरती हूं, जिनमें मेरी भूमिका मुख्य होती है, क्योंकि पूरी जिम्मेदारी आपके कंधों पर होती हैं और हद से ज्यादा दबाव होता है।"
कलाकार की काबिलियत को बॉक्स ऑफिस से मापना गलत- शिल्पा
शिल्पा ने आगे कहा, "हमारी कीमत बॉक्स ऑफिस की कमाई या नंबर के आधार पर तय होती है। एक कलाकार कितना काबिल है और वह खुद को किस हद तक साबित कर सकता है, इसका फैसला बॉक्स ऑफिस नंबर से नहीं हो सकता। किसी कलाकार की सफलता या असफलता इस आधार पर तय नहीं की जा सकती। यह मापदंड गलत है।" शिल्पा ने इस बात पर जोर डाला कि बॉक्स ऑफिस पर इतनी ज्यादा निर्भरता ठीक नहीं है।
'सुखी' से 17 साल बाद बतौर लीड हीरोइन वापसी कर रहीं शिल्पा
'सुखी' के जरिए शिल्पा लीड हीरोइन के रूप में बड़े पर्दे पर लौट रही हैं। 2006 में उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म 'शादी करके फंस गया यार' में देखा गया थ, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। अब 17 साल बाद पूरी फिल्म की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है। इसी वजह से शिल्पा थोड़ी घबराई हुई हैं। उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि पता नहीं उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी या नहीं।
22 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म
इस फिल्म में शिल्पा, सुखप्रीत कालरा यानी सुखी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में वह एकसाथ कई जिम्मेदारियां संभालती नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता अमित साध और कुशा कपिला भी नजर आएंगी। फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। शिल्पा को पिछली बार फिल्म 'निकम्मा' में देखा गया था। 22 करोड़ रुपये में बनी उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 1 करोड़ रुपये कमाए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
शिल्पा ने फिल्म 'बाजीगर' से शाहरुख खान के साथ अपना करियर शुरू किया था। इस फिल्म से उन्हें पहचान जरूर मिली, लेकिन 'धड़कन' उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। टीवी रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' से भी उनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ था।