शिल्पा को किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस ने नहीं दिया काम, बोलीं- बकाया फीस तक नहीं मिली
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म 'सुखी' में नजर आएंगी। इस फिल्म से वह बतौर लीड हीरोइन बड़े पर्दे पर लंबे समय बाद वापसी कर रही हैं। आजकल शिल्पा अपनी इस फिल्म के प्रचार-प्रसार में जुटी हैं और इस बीच वह अपनी पेशेवर जिंदगी से जुड़े कई खुलासे भी कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने करियर पर बात करते हुए बॉलीवुड की बड़ी प्रोडक्शन कंपनियों पर निशाना साधा। आइए जानते हैं क्या कुछ बोलीं शिल्पा।
एक्टर का तबका कभी नहीं मिला- शिल्पा
जाने-माने रेडियो जॉकी सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक हालिया इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा, "मुझे कभी एक्टर का तबका तो मिला ही नहीं। मैं दर्शकों के बीच एक्टर बन ही नहीं पाई, क्योंकि मुझे हमेशा एक ग्लैमरस अभिनेत्री के रूप में पेश किया गया।" उन्होंने कहा, "मुझे हमेशा ग्लैमरस किरदार मिले, लेकिन मेरी झोली में जो आया, मैंने उसे खुशी से स्वीकार किया और मुझे खुद पर गर्व है कि मैं आज जो कुछ भी हूं, अपने दम पर हूं।"
"पता नहीं मुझे कभी बड़े बैनर की फिल्म क्यों नहीं मिली"
शिल्पा बोलीं, "फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' की सफलता के बाद भले ही मैं बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों की जमात में शामिल हो गई, लेकिन वास्तव में मुझे कभी ऐसी फिल्म नहीं मिली, जिसमें मुझे अपना अभिनय कौशल दिखाने का मौका मिले।" उन्होंने कहा, "मेरा करियर बड़े उतार-चढ़ाव के साथ गुजरा है। आज भी आश्चर्य होता है कि मुझे यह भूमिका क्यों नहीं मिली या मुझे कभी किसी बड़े बैनर की ओर से फिल्म की पेशकश क्यों नहीं की गई?"
अपने गानों की वजह से बॉलीवुड में टिकी हैं शिल्पा
शिल्पा ने कहा, "मैंने जो कुछ भी हासिल किया है, वो बड़े अभिनेताओं के साथ छोटी फिल्मों में काम करके हासिल किया है। मैंने छोटे-छोटे किरदार निभाए और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरी फिल्में चलीं या नहीं। मेरे सभी गाने हिट रहे। मैं अपने गानों की वजह से आज अपने करियर के इस मुकाम पर हूं और बॉलीवुड में अब तक टिकी हुई हूं।" शिल्पा ने यह भी बताया कि उन्होंने कभी पैसों के लिए काम नहीं किया।
घाटा हुआ तो निर्माताओं ने नहीं किया शिल्पा को बकाया भुगतान
शिल्पा ने बातचीत में आगे कहा कि 90 के दशक की कई फिल्में हैं, जिनमें उन्होंने काम किया और निर्माताओं ने कहा कि उन्हें घाटा हुआ, इसलिए उन्हें उनकी बकाया फीस भी नहीं मिली। शिल्पा के मुताबिक वो समय बहुत अलग था। शिल्पा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब आखिरकार 'सुखी' के जरिए उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिला है। इस फिल्म की जिम्मेदारी उन्हींं के कंधे पर है। 'सुखी' 22 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
शिल्पा के करियर में एक ऐसा दौर आया, जब उनकी एक के बाद एक कई फिल्में फ्लॉप हुईं और बॉलीवुड में टिके रहने के लिए उन्होंने आइटम नंबर किए। सुपरहिट गाना 'यूपी बिहार' शिल्पा ने इसी बीच किया था, जिससे उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिली।