Page Loader
राज कुंद्रा ने किए सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन, शिल्पा शेट्टी भी रहीं मौजूद 
राज कुंद्रा ने किए सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन

राज कुंद्रा ने किए सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन, शिल्पा शेट्टी भी रहीं मौजूद 

Oct 27, 2023
05:53 pm

क्या है खबर?

शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पिछले कुछ वक्त से अपनी पहली फिल्म 'UT 69' को लेकर चर्चा में हैं। शाहनवाज अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब 'UT 69' की रिलीज से पहले राज, शिल्पा के साथ नंगे पांव बप्पा के दर्शन करने के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। इस दौरान वह गणपति की भक्ति में लीन नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर राज का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

सामने आया वीडियो

राधिका

राधिका मदान भी पहुंचीं सिद्धिविनायक मंदिर 

राधिका मदान भी अपनी फिल्म 'सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो' की सफलता के लिए नंगे पांव बप्पा के दर्शन करने के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं। यह फिल्म आज (27 अक्टूबर) सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है। इसमें निमरत कौर और भाग्यश्री भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रही हैं। इसका निर्देशन मिखिल मुसले ने किया है। सैकनिल्क के अनुसार, 'सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो' रिलीज के पहले दिन टिकट खिड़की पर 25 लाख रुपये का कारोबार कर सकती है।