पहली पत्नी से क्यों अलग हुए थे राज कुंद्रा? बोले- मेरे जीजा के साथ था अफेयर
क्या है खबर?
शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा अपनी निजी जिंदगी पर बात नहीं करते, लेकिन हाल ही में उन्होंने इस पर खुलकर बात की और कुछ खुलासे भी किए।
उन्होंने अपनी पहली शादी पर चुप्पी तोड़ी और बताया कि आखिर क्यों दोनों के रास्ते अलग हो गए।
दरअसल, उनकी पहली पत्नी कविता का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिस पर राज ने अब प्रतिक्रिया दी है।
आइए जानते हैं उन्होंने इस पर क्या कुछ कहा।
खुलासा
पैसे लेकर पहली पत्नी ने मेरे खिलाफ दिया था इंटरव्यू- राज
राज ने पिंकविला से कहा, "यह दुख की बात है कि मेरी पत्नी शिल्पा के जन्मदिन के कुछ दिन बाद 11 साल पुरानी अधपकी खबर वायरल हो रही है। मैं पिछले 12 साल से चुप हूं, लेकिन अब बस बहुत हो गया।"
उन्होंने कहा, "तलाक के लिए शिल्पा नहीं, बल्कि मेरी पहली पत्नी कविता जिम्मेदार हैं। उन्होंने शिल्पा और मुझ पर बेवजह आरोप लगाए थे। अखबारों से पैसे लेकर कविता ने मेरे खिलाफ इंटरव्यू दिया था।"
आरोप
राज ने कहा- मेरे जीजा के साथ थे कविता के संबंध
राज ने आगे कहा, "मेरी मां ने कविता को कई बार मेरे जीजा के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ा था। हम एक ही घर में अपने मां और पिता के साथ रहते थे। कविता मेरे परिवार से लड़ती और बहस करती थीं।"
उन्होंने बताया, "जब मैं बिजनेस के काम से बाहर जाता था, तब वह मेरे जीजा के साथ वक्त बिताती थीं। मुझे याद है कि मेरा दिल कितना टूट गया था? मैं खुद को कोसने लगा था।"
इल्जाम
इंटरव्यू में क्या बोली थीं कविता?
कविता ने कहा था, "मैं उन दोनों की साथ में खिंची तस्वीरें देखती हूं। वह मेरे पति के साथ है और मेरी जिंदगी जी रही है। मैं अपनी शादी बचाने की कोशिश में हूं और वह हमेशा शिल्पा के बारे में बात करता रहता है।"
उन्होंने कहा, "अब वह मुझसे तलाक लेना चाहता है। मैं जब भी उससे पूछती हूं कि क्या वह किसी और से शादी करने जा रहा है तो वह मेरे सवाल को नजरअंदाज कर देता है।"
नई शुरुआत
2009 में राज ने थामा था शिल्पा का हाथ
शादी के तीन साल बाद राज और कविता के रिश्ते में दरार आ गई थी। 2006 में दोनों ने तलाक लिया था। 2009 में राज और शिल्पा शादी के बंधन में बंधे थे।
शिल्पा और राज की पहली मुलाकात लंदन में हुई थी। उस समय शिल्पा परफ्यूम ब्रांड S-2 का प्रमोशन कर रही थीं।
बता दें कि शिल्पा और राज का एक नौ साल का बेटा वियान है। पिछले साल शिल्पा ने सरोगेसी के जरिए बेटी को जन्म दिया था।