LOADING...
बास्टियन पर FIR और 60 करोड़ की धोखाधड़ी के बीच शिल्पा शेट्टी ने खोला नया रेस्तरां
शिल्पा शेट्टी ने खोला नया रेस्तरां (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@theshilpashetty)

बास्टियन पर FIR और 60 करोड़ की धोखाधड़ी के बीच शिल्पा शेट्टी ने खोला नया रेस्तरां

Dec 18, 2025
03:24 pm

क्या है खबर?

बेंगलुरु स्थित 'बास्टियन' पर FIR और 60 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले के बीच शिल्पा शेट्टी ने अब मुंबई में अपना एक और नया रेस्तरां खोल दिया है। खास बात ये है कि यह वही जगह है, जहां पहले शिल्पा का रेस्तरां चैन बास्टियन की पहली ब्रांच थी। शिल्पा ने सोशल मीडिया पर अपने नए रेस्तरां के भव्य उद्घाटन की घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया और बताया कि इसे खोलने में 1 साल की मेहनत और तैयारी लगी।

घोषणा

शिल्पा ने वीडियो शेयर कर किया ऐलान

शिल्पा अपने रेस्तरां बिजनेस को बढ़ा रही हैं। इस बीच वो और उनके पति राज कुंद्रा 60 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी के आरोपों का सामना कर रहे हैं। इसी बीच अब शिल्पा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर ये ऐलान कर दिया है कि वो अपना नया साउथ इंडियन रेस्टोरेंट 'अम्मकाई' कहां खोल रही हैं। नया रेस्टोरेंट बांद्रा में खुलने वाला है। ये वही जगह है, जहां शिल्पा के लोकप्रिय रेस्तरां बास्टियन का पहला आउटलेट था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए शिल्पा का वीडियो

Advertisement

उद्घाटन

19 दिसंबर को खुलेगा रेस्तरां

शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने नए रेस्तरां के उद्घाटन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि लंबे इंतजार के बाद 'एपिसोड 4' आ गया है और रेस्तरां के दरवाजे खोलने की पूरी तैयारी हो चुकी है। किचन में जोर-शोर से काम चल रहा है और 'अम्मा' की मंजूरी भी मिल गई है। शिल्पा ने बताया कि उनका रेस्तरां 19 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पहली बार खुलेगा। किसी बुकिंग की जरूरत नहीं।

Advertisement

आरोप

शिल्पा और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा का नाम 60 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले से जुड़ा है, जिसे लेकर जांच चल रही है। आरोप है कि उन्होंने एक कारोबारी से पैसे लिए और लौटाए नहीं। शिकायतकर्ता के मुताबिक, अप्रैल 2016 में शिल्पा ने लिखित रूप से गारंटी दी थी कि राशि एक निश्चित समय में 12 प्रतिशत ब्याज के साथ लौटाई जाएगी, लेकिन कुछ ही महीनों बाद सितंबर 2016 में शिल्पा ने कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया।

विवाद

इस वजह से भी विवादों में शिल्पा

शिल्पा एक ओर जहां धोखाधड़ी मामले में फंसी हुई हैं, वहीं पिछले दिनों आयकर विभाग ने उनके मुंबई के दादर इलाके में स्‍थ‍ित बैस्टियन रेस्टोरेंट पर छापा मारा और घंटों सर्च ऑपरेशन चलाया गया। उधर इससे पहले बेंगलुरु पुलिस ने शिल्पा के वहां स्‍थ‍ित इसी नाम के रेस्तरां पर FIR दर्ज की थी। बेंगलुरु वाले बैस्‍ट‍ियन पर तय समय से अध‍िक देर तक खुले रहने और नियमों का उल्लंघन करते हुए देर रात पार्टियों की इजाजत देने के आरोप हैं।

Advertisement