विनय पाठक अभिनीत शिलादित्य की 'भगवान भरोसे' अगले साल के अंत में आएगी
क्या है खबर?
बॉलीवुड के मंझे हुए अभिनेता विनय पाठक किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। एक अभिनेता के तौर पर 'हम दिल दे चुके सनम', 'हर दिल जो प्यार करेगा', 'जिस्म' और 'खोसला का घोसला' जैसी फिल्मों से उन्होंने अपनी पहचान बनाई है।
अब विनय फिल्म 'न्यूटन' के एसोसिएट प्रोड्यूसर शिलादित्य बोरा की डेब्यू फिल्म 'भगवान भरोसे' को लेकर चर्चा में हैं।
यह फिल्म अगले साल के अंत में ठंड के मौसम में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
रिपोर्ट
फिल्म की शूटिंग हो चुकी है पूरी
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, शिलादित्य की 'भगवान भरोसे' अगले साल के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। विनय इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
इस साल की शुरुआत में निर्माता शिलादित्य ने झारखंड के देवघर में अपनी इस फिल्म की शूटिंग पूरी की है।
यह फिल्म अभी पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है और फिल्म को दर्शकों के बीच लाने की तैयारी चल रही है।
बयान
फिल्म को लेकर विनय ने क्या कहा?
विनय ने कहा, "फिल्म 'भगवान भरोसे' एक प्यारी और खास कहानी है। मैं भाग्यशाली रहा हूं कि शिलादित्य के पहले निर्देशन की फिल्म का हिस्सा बना। यह उनकी लंबी और शानदार सिनेमा यात्रा की शुरुआत हो सकती है। मैं फिल्म के पूरा होने और स्क्रीन पर आने का इंतजार नहीं कर सकता।"
फिल्म में सतेंद्र सोनी, स्पर्श सुमन, मासूमेह मखीजा, मनु ऋषि चड्ढा, श्रीकांत वर्मा, सावन टैंक और कृष्ण सिंह बिष्ट जैसे कलाकार दिखाई देंगे।
प्रतिक्रिया
निर्देशक शिलादित्य ने फिल्म को लेकर कही ये बात
शिलादित्य ने इस फिल्म को लेकर अपना अनुभव साझा किया है।
उन्होंने कहा, "कई बार मैं अपनी पहली फीचर फिल्म को निर्देशित करने के करीब आया, लेकिन असफल रहा। करीब 20 वर्षों के इंतजार के बाद मैंने अपने निर्देशन की पहली फिल्म 'भगवान भरोसे' की शूटिंग पूरी कर ली। हम फिल्म को अंतिम रूप देने के लिए उत्साहित हैं। अगले साल के अंत से पहले इसे दर्शकों के सामने लाने की उम्मीद करते हैं।"
फिल्म
युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर बनाया गया फिल्म
सुधाकर नीलमणि और मोहित चौहान ने इस फिल्म की पटकथा लिखी है। फिल्म आज की युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
फिल्म की अहम कलाकार मासूमेह मखीजा ने कहा, "यह एक ऐसी फिल्म है, जो बहुत ही कठिन विषयों की खोज करती है। समकालीन भारत में इसकी अत्यधिक प्रासंगिकता है। यह एक सच्चे जुनून के साथ बनाया गया प्रोजेक्ट है और यह जुनून फिल्म के हर पहलू में दिखाई देता है।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
विनय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अनुभव सिन्हा की फिल्म 'अभी तो पार्टी शुरू हुई' में नजर आएंगे। सौरभ शुक्ला और पंकज त्रिपाठी भी इस फिल्म में दिखेंगे। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन अनुभव ने किया है।