
शर्लिन चोपड़ा बोलीं- फिल्म इंडस्ट्री वाले पार्टी में बुलाकर ड्रग्स ऑफर करते हैं
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री और मशहूर मॉडल शर्लिन चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
हाल ही में वह अपने एक इंस्टाग्राम वीडियो को लेकर चर्चा में आ गई हैं। जिसमें योग की मुद्रा में बैठी शर्लिन अपने सभी फैंस से ड्रग्स से दूर रहने की सलाह दे रही हैं।
शर्लिन ने यहां इंडस्ट्री की पार्टियों में ड्रग्स का इस्तेमाल किए जाने का भी खुलासा किया है।
दावा
पार्टी में बुलाकर ट्रे पर ऑफर करते हैं ड्रग्स- शर्लिन
शर्लिन ने वीडियो के साथ इस बात का भी दावा किया कि फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स का सेवन खुलेआम होता है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैं चेन स्मोकर थी और अक्टूबर 2017 में मैंने धूम्रपान छोड़ दिया था। मैं शराब पीती थी, लेकिन मार्च में हुए लॉकडाउन के बाद मैं टी-टोटलर बन गई हूं।'
उन्होंने आगे लिखा, 'ड्रग्स से मैंने हमेशा दूरियां बनाए रखी हैं, इंडस्ट्री वाले पार्टी में बुलाकर ट्रे पर ड्रग्स ऑफर करते हैं... मगर लेने का नहीं।'
जानकारी
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शर्लिन का वीडियो
अब शर्लिन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके इस खुलासे से हर किसी को हैरान कर दिया है। हालांकि, कुछ समय पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि वह इस तरह की पार्टियों में नहीं जाती।
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखिए शर्लिन का वीडियो
समर्थन
कंगना के समर्थन में भी उतरीं शर्लिन
शर्लिन ने इंस्टाग्राम पर कंगना की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उनका समर्थन भी किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'वह उठेगी... मजबूती के साथ और बिजली की तरह दहाड़ेगी। वह उठेगी।'
बता दें कि इससे पहले शर्लिन ने सुशांत का मामला CBI को सौंपे जाने पर भी अपनी खुशी जाहिर की थी। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा था कि पूरा देश चाहता है कि जल्द से जल्द इस साजिश का पर्दाफाश हो।
ट्विटर पोस्ट
शर्लिन ने कंगना को किया सपोर्ट
She will rise..
— Sherni (@SherlynChopra) September 9, 2020
With a spine of steel..
And a roar like thunder..
She will rise..#BharatForKangana @KanganaTeam pic.twitter.com/VoJH4jVIGc
आरोप
राम गोपाल वर्मा पर गंभीर आरोप लगा चुकी हैं शर्लिन
शर्लिन ने हाल ही में फिल्मकार राम गोपाल वर्मा पर अश्लील मैसेज करने का आरोप लगाया था।
उन्होंने कहा था कि 2016 में उन्होंने वर्मा से काम मांगा था। इसके बाद उन्होंने शर्लिन को एक स्क्रिप्ट भेजी जिसमें सिर्फ आपत्तिजनक सीन्स ही थे।
जब उन्होंने इस बारे में वर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि अगर आप इसे कर सकती हैं तो बता देना, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया।