
शर्लिन का दावा- IPL की पार्टी में क्रिकेटर्स और स्टार्स की पत्नियों को ड्रग्स लेते देखा
क्या है खबर?
बॉलीवुड में इन दिनों ड्रग्स मामले को लेकर घमासान मचा है, जिसमें हर दिन नए नाम सामने आ रहे हैं। अब अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने इंडस्ट्री में ड्रग कनेक्शन को लेकर बड़ा दावा किया है।
हाल ही में ABP न्यूज के साथ बातचीत में शर्लिन ने दावा किया है कि उन्होंने बड़े क्रिकेटर्स और सुपरस्टार की पत्नियों को ड्रग्स लेते हुए देखा है।
उन्होंने कहा कि अगर नाकरोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) उनसे पूछेंगी तो वह उन्हें सबके नाम भी बताएंगी।
बयान
स्टार्स और क्रिकेटर्स की बीवियां कर रही थीं स्नोट- शर्लिन
शर्लिन ने बताया कि एक बार कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की जीत के बाद वह क्रिकेटर्स और सुपरस्टार के साथ पार्टी में शामिल हुई। जहां उन्होंने स्टार्स की बीवियों को कोकिन लेते देखा।
उन्होंने कहा, "मैच के बाद रखी गई पार्टी में KKR की टीम, वर्कस, टीम के मालिक, बॉलीवुड स्टार्स और उनकी बीवियां थीं। मैंने भी पार्टी में बहुत डांस किया। लेकिन जब मैं थककर फ्रेश होने के लिए वॉशरूम गई तो वहां क्रिकेटर्स की बीवियां स्नोट कर रही थीं।"
टीम के मालिक
शाहरुख खान है KKR के मालिक
गौरतलब है कि KKR इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता की फ्रेंचाइजी है। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और जूही चावला इस टीम के मालिक हैं।
शर्लिन ने यहां किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने NCB के काम की तारीफ करते हुए कहा है कि अगर उन्हें बुलाया जाएगा तो वह जरूर उनके सामने सबके नाम बताएंगी।
उनका कहना है कि सभी ड्रग सप्लायर्स सामने आने चाहिए। बॉलीवुड में सभी जानते हैं कि कौन-कौन लोग ड्रग्स के आदी हैं।
जानकारी
शर्लिन ने पहलेे भी किया था खुलासा
कुछ दिन पहले भी शर्लिन में इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था कि इंडस्ट्री वाले पार्टी में बुलाकर ट्रे पर ड्रग्स ऑफर करते हैं। उनके इस खुलासे ने भी खूब हंगामा मचाया था।
समन
इन सितारों को जारी हो चुका है समन
बता दें कि ड्रग मामले में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर, डिजाइनर सिमोन खंबाटा, दीया मिर्जा, नम्रता शिरोडकर और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा जैसी हस्तियों के नाम सामने आ चुके हैं।
बीते बुधवार को NCB ने इस मामले में पूछताछ के लिए दीपिका, श्रद्धा, सारा और रकुल सहित सात लोगों को समन भी जारी कर दिए हैं।
जल्द ही इन्हें NCB के समक्ष पेश होना होगा। रिया चक्रवर्ती पहले ही इस मामले में जेल में हैं।
जांच
तेजी से जांच में जुटी है NCB
NCB हर दिन इस मामले में पूछताछ कर रही हैं। आज सिमोन खंबाटा ने चार घंटे तक पूछताछ की गई।
इसके बाद NCB की एक टीम रकुल के घर पहुंची, जहां उन्हें समन दिया गया। दरअसल, रकुल का कहना था कि उन्हें मुंबई या हैदराबाद में कहीं भी अब तक NCB की ओर से समन नहीं मिला है।
जबकि आज श्रुति मोदी, सनम जौहर और एबिगेल पांडे से भी पूछताछ हो रही है। वहीं, दीपिका से कल पूछताछ होनी है।