शेखर सुमन बोले- बेटे की मौत से टूटकर बिखर गया था, मेरा पतन वहीं से हुआ
अभिनेता शेखर सुमन आजकल खूब सुर्खियों में हैं और उनका चर्चा में होना भी बनता है। वह इन दिनों संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में दिख रहे हैं, जिसमें उनके काम की तारीफ हो रही है। इस सीरीज में उनके बेटे अध्ययन सुमन भी नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने 11 साल के बेटे के बारे में बात की, जिसे याद कर वो आज भी भावुक हो जाते हैं। आइए जानते हैं क्या बोले शेखर।
ढलान पर आया करियर
बॉलीवुड बबल से शेखर ने कहा, "किसी माता-पिता के लिए बच्चे को खोने से बड़ा गम कोई नहीं होता। मेरे बेटे आयुष की 11 की उम्र में दिल की बीमारी से मौत हो गई थी।" अभिनेता बोले कि एक समय था, जब वह जूही चावला, रेखा, डिंपल कपाड़िया और पद्मिनी कोल्हापुरे सहित इंडस्ट्री की कई बड़ी अभिनेत्रियों के साथ काम कर रहे थे, लेकिन जब उन्हें उनके बेटे की बीमारी का पता चला तो उनका करियर ढलान पर आ गया।
बेटे की बीमारी का पता चला तो ऐसा था हाल
शेखर बोले, "वो मेरी जिंदगी का सबसे बुरा दौर था, जब कुछ भी काम नहीं कर रहा था। तभी संघर्ष शुरू हुआ। यह तब और बदतर हो गया, जब मुझे 1989 में पता चला कि मेरे बेटे की बीमारी लाइलाज है। वो मेरा अंत था, मेरे करियर का अंत था, मेरे जीवन, परिवार, हर चीज का अंत था। हर दिन मैं अपने बेटे के पास बैठकर उसे अपनी बाहों में पकड़कर यही सोचता था कि एक दिन वह चला जाएगा।"
डॉक्टर ने दिया था 8 महीने का वक्त
शेखर बोले, "मेरा परिवार अपने बेटे को खोने से पहले भी दुखी था। उसे डॉक्टर ने 8 महीने का समय दिया था। वो केवल 4 महीने जिया। वो मेरे जीवन का सबसे कठिन समय था। मैं बहुत कुछ झेल चुका हूं, बहुत कुछ देख चुका हूं।" उन्होंने कहा, "मैं ईश्वर का, उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मेरी मदद की। जीवन तो चलता रहता है, लेकिन एक माता-पिता के लिए अपने बच्चे को खोने से बड़ी कोई त्रासदी नहीं है।"
फिल्मों के साथ शेखर ने छोटे पर्दे पर भी कमाया नाम
शेखर एक शानदार अभिनेता होने के साथ-साथ एक बेहतरीन एंकर और निर्माता-निर्देशक भी हैं। उन्होंने बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया और फिल्मी पर्दे पर अपनी प्रतिभा से एक अलग पहचान बनाई है। शेखर ने फिल्म 'उत्सव' से बॉलीवुड में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। पहली फिल्म में उनकी जोड़ी रेखा के साथ बनी थी। फिल्मों में अपना जलवा दिखाने के साथ-साथ शेखर ने छोटे पर्दे पर भी अपने अभिनय का दम दिखाया।
न्यूजबाइट्स प्लस
शेखर ने 1983 में अलका से शादी की थी, जो दिल्ली विश्वविद्यालय में साथ थे। उनके बेटे को एंडोकार्डिअल मायोफाइब्रोसिस नाम की बीमारी थी, जिससे लड़ते हुए मौत हो गई। कुछ समय बाद उनका दोबारा बेटा हुआ, जिसका नाम उन्होंने अध्ययन रखा।