Page Loader
शहनाज गिल के बदले तेवर देख भड़के लोग, कहा- इतना घमंड किस बात का?
शहनाज गिल के तेवर देख भड़के लोग (तस्वीरें: इंस्टाग्राम/@shehnaazgill)

शहनाज गिल के बदले तेवर देख भड़के लोग, कहा- इतना घमंड किस बात का?

Mar 06, 2025
05:30 pm

क्या है खबर?

शहनाज गिल अपने चुलबुले अंदाज से सबका दिल जीत चुकी हैं और उनका अलग प्रशंसक वर्ग है। 'बिग बॉस 13' के जरिए घर-घर में उनकी लोकप्रिया में काफी इजाफा हुआ। 2023 में शहनाज ने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू किया और इसके बाद वह फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' में नजर आईं। अब शहनाज पहली बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। आइए पूरा मामला बताते हैं।

मामला

शहनाज ने ऐसा क्या कहा?

शहनाज का एक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की उनसे एक ब्रैंड प्रमोशन को लेकर बात कर रही है। वह उन्हें अपनी ब्रैंड का चेहरा बनने का ऑफर देती हैं, जिस पर शहनाज के जवाब ने हर किसी को हैरान कर दिया। शहनाज कहती हैं, "क्या आपके पास पैसे हैं मुझे देने के लिए? आप मुझे आसानी से अफोर्ड नहीं कर सकते।" अब शहनाज को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

जानकारी

वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे प्रशंसक

वीडियों पर एक प्रशंसक ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'इतना घमंड किस बात का दीदी। खुद को सलमान खान समझे लगी हो क्या?' एक अन्य लिखते हैं, 'घमंडी औरत।' एक ने लिखा, 'ऐसा क्या कर दिया इसने कि इतना घमंड आ गया है।'