सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर भावुक हुईं शहनाज गिल, पोस्ट शेयर कर लिखा- मैं फिर मिलूंगी
क्या है खबर?
दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के जन्मदिवस पर बॉलीवुड अभिनेत्री शहनाज गिल ने उन्हें याद किया है।
शहनाज ने आधी रात को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिवंगत अभिनेता की एक तस्वीर साझा करते हुए भावुक पोस्ट लिखा।
शहनाज ने लिखा, 'मैं तुमसे फिर मिलूंगी। 12.12।'
इसके साथ ही शहनाज ने दिल और एंजल वाला इमोजी बनाया।
अभिनेत्री द्वारा शेयर की गई तस्वीर में सिद्धार्थ सफेद रंग की शर्ट और काले रंग का जैकेट पहने दिखाई दे रहे हैं।
कमेंट्स
शहनाज की पोस्ट पर आईं फैंस की प्रतिक्रिया
अभिनेत्री की इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कश्मीरा शाह ने शहनाज की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'हां। और वह हमेशा हम सभी के दिलों में रहेंगे।'
एक इमोशनल फैन ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'मुझे अब भी विश्वास नहीं होता कि वह अब हमारे साथ नहीं है...मैं उनके बारे में सोचता रहता हूं...कैसे वह बीबी 13 में हमारा मनोरंजन किया करते थे...आपने हमारे साथ ऐसा क्यों किया?'
सोशल मीडिया
इंस्टग्राम स्टोरीज पर शेयर कीं तस्वीरें
इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट साझा करने के बाद शहनाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर केक की तस्वीरें शेयर कीं।
एक केक पर 'सिड' तो दूसरे केक पर '12.12' (सिद्धार्थ की बर्थ डेट) लिखा हुआ नजर आ रहा है।
साथ ही उन्होंने 'बिग बॉस 13' में बिताए हुए पलों की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं।
एक तस्वीर में शहनाज, सिद्धार्थ को अपनी बाहों में पकड़ी दिखाई दे रही हैं।
अन्य तस्वीर में दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं।
शुरुआत
ऐसे हुई थी शहनाज-सिद्धार्थ की मुलाकात
सिद्धार्थ, 'बिग बॉस 13' में शहनाज के साथ दिखे थे। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया था। इसके बाद उनकी दोस्ती काफी गहरी हो गई। शहनाज और सिद्धार्थ शो में एक-दूसरे का ख्याल रखते थे।
उन्हें दर्शकों ने 'सिडनाज' का नाम देते हुए अपना प्यार और शोहरत दी। दोनों को कई म्यूजिक वीडियो में साथ देखा गया।
पूर्व बिग बॉस प्रतिभागी अबू मलिक ने एक साक्षात्कार में खुलासा किया था कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल थे।
करियर
एक साल पहले हुआ था सिद्धार्थ का निधन
सिद्धार्थ ने 2004 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।
2008 में वह 'बाबुल का आंगन छूटे ना' नाम के टीवी धारावाहिक में दिखे थे, लेकिन उन्हें असली पहचान 'बालिका वधू' से मिली थी।
उन्हें 2014 में आई फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में भी देखा गया था।
2019 में सिद्धार्थ ने 'बिग बॉस 13' की ट्रॉफी जीती थी।
2 सितंबर, 2021 को दिल का दौरा पड़ने से सिद्धार्थ की मौत हो गई थी।
वर्कफ्रंट
सलमान खान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी शहनाज
'बिग बॉस' में आने से पहले शहनाज पंजाबी मनोरंजन जगत का लोकप्रिय चेहरा रही हैं। 'बिग बॉस 13' ने उनकी लोकप्रियता को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा दिया।
'बिग बॉस' से निकलकर शहनाज ने बॉलीवुड के लिए खुद को तैयार किया और अपना मेकओवर भी किया।
सिद्धार्थ की मौत ने उन्हें तोड़ दिया, लेकिन उन्होंने उतनी ही हिम्मत से वापसी की।
वह सलमान खान की आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।