शहनाज गिल बोलीं- पहले पसंद नहीं करती थी पंजाबी इंडस्ट्री, अब हर फिल्म होती है ऑफर
क्या है खबर?
शहनाज गिल ने आज फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ बॉलीवुड में कदम रख दिया है।
अभिनेत्री की यह पहली फिल्म है और ऐसे में प्रशंसक उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्सुक थे।
पिछले कुछ दिनों से शहनाज फिल्म का प्रमोशन कर रही थी और उन्होंने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से बेदखल करनी की बात का खुलासा किया था।
अब शहनाज ने बताया कि है कैसे उन्हें सबसे पहले पंजाबी फिल्में ऑफर हो रही हैं।
बयान
समान भूमिका वाली फिल्म में काम करना चाहती हैं शहनाज
इंडिया टुडे से अपने पंजाबी इंडस्ट्री के पसंद न करने और उन्हें निकाले जाने के बयान पर शाहनाज ने कहा वह सब बीत चुका है।
उन्होंने कहा, "मुझे अब पहले जैसा नहीं लगता है। अब सभी फिल्में मुझसे होकर जाती हैं और पहले ऑफर होती है। मैं सही स्क्रिप्ट के इंतजार में हूं,जैसे कोई महिला प्रधान फिल्म। आजकल फिल्में पुरुष प्रधान होती हैं इसलिए मैं ऐसी भूमिका का इंतजार कर रही हूं, जिसमें मेरा बराबर का हिस्सा हो।"
बयान
क्या कहा था शहनाज ने?
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज पंजाबी इंडस्ट्री में अपने संघर्ष को बताते हुए भावुक हो गई थीं और उन्होंने बताया था कि कैसे अपनी ही फिल्म के प्रीमियर में उन्हें नहीं बुलाया गया था।
अभिनेत्री ने बताया था कि उन्हें पहले फोन किया गया, लेकिन फिर मना कर दिया जबकि सभी सितारे प्रीमियर में पहुंचे थे। ऐसे में वह बहुत रोई थीं।
शहनाज का कहना था कि भगवान उनके साथ था और यह सब कर्म की बात है।
बयान
भाषा में पंजाबी टच होने पर की बात
शहनाज से जब सवाल किया गया कि कभी कोई रोल मिलते-मिलते रह गया हो या कभी ऐसा लगा है कि लोग गंभीर भूमिकाएं क्यों नहीं देते हैं, इस पर क्या लगता है?
ऐसे में शहनाज ने कहा, "लोगों को लगता होगा कि ये नहीं कर पाएगी, इसके बोलने में पंजाबी टच है और चुलबुली है, लेकिन किसी को पता ही नहीं होता। अगर आपको ऐसा लग रहा है तो ऑडिशन लेकर देख लो। क्या पता कुछ अच्छा मिल जाए।"
स्टार कास्ट
ये सितारे है 'किसी का भाई...' में शामिल
'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े की जोड़ी बनी है, वहीं शहनाज के साथ ही पलक तिवारी और विनाली भटनागर ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
इस मल्टीस्टारर फिल्म में वेंकटेश दग्गुबाती, राघव जुयाल, भूमिका चावला, सिद्धार्थ निगम सहित कई सितारे शामिल हैं।
दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक और भाग्यश्री भी फिल्म में दिखाई दिए हैं। इनके अलावा राम चरण का गाने 'येंतम्मा' में कैमियो है।