LOADING...
शेफाली शाह ने बताई 10 साल बॉलीवुड से दूरी की वजह, बोलीं- इंतजार में बीता समय 
शेफाली शाह ने की अपने सफर पर बात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@shefalishahofficial)

शेफाली शाह ने बताई 10 साल बॉलीवुड से दूरी की वजह, बोलीं- इंतजार में बीता समय 

लेखन मेघा
Feb 08, 2024
05:03 pm

क्या है खबर?

'दिल्ली क्राइम' और 'डार्लिंग्स' में अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री शेफाली शाह ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। अभिनेत्री की गिनती उन अभिनेत्रियों में होती हैं, जो हर किरदार में ढल जाती हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने कई ऐसी फिल्मों को करने से इनकार कर दिया था, जो बाद में सफल साबित हुई। इसके साथ ही उन्होंने 10 साल तक बॉलीवुड से दूर रहने की वजह भी बताई।

वजह

बच्चों के लिए शेफाली ने लिया था फैसला

शेफाली 2005 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'वक्त' में उनकी मां के किरदार में नजर आईं, जिसके बाद वह पर्दे से गायब हो गईं। 2015 में उन्होंने जोया अख्तर की 'दिल धड़कने दो' से वापसी की। अब शेफाली से पूछा गया वह इस बीच कहां थीं तो उन्होंने बताया कि वह घर पर अपने बच्चों की देखभाल कर रही थीं। वह कहती हैं कि उनका ज्यादातर समय काम करने के बजाय सही प्रोजेक्ट के इंतजार में बीता है।

किरदार

'दिल धड़कने दो' में मां नहीं बनना चाहती थीं अभिनेत्री

उन्होंने कहा, "दिल धड़कने दो मिली तो मुझे नहीं पता था कि मैं इसे करना चाहती हूं। इसमें रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा की मां बनना था, जो मुझसे छोटे हैं, लेकिन ज्यादा नहीं। मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो लगा कि कुत्ते प्लूटो के बाद मेरा नीलम मेहरा वाला किरदार सबसे अच्छा है। हालांकि, शेफाली को बाद में जावेद अख्तर, रीमा कागती और जोया ने बताया कि यह सबसे कमजोर भूमिका थी, जिसे उन्होंने इसे उस तरह से बिल्कुल नहीं देखा।

Advertisement

बदलाव

OTT के बाद चमकी शेफाली की किस्मत

इसके बाद शेफाली को 'नीरजा' और 'कपूर एंड संस' के लिए संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। उनका मानना था कि अगर उन्होंने ये फिल्में की तो वह ऐसा ही काम करती रह जाएंगी इसलिए उन्होंने इंतजार किया। इसके बाद OTT आया और रिची मेहता ने उन्हें 'दिल्ली क्राइम' दिया। अभिनेत्री विश्वास नहीं कर पा रही थीं उन्हें 40-42 की उम्र में मुख्य भूमिका मिली है, जिसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि उम्र कोई मायने नहीं रखती है।

Advertisement

आगामी फिल्म

अब इस फिल्म में नजर आएंगी शेफाली

शेफाली आखिरी बार जयदीप अहलावत के साथ फिल्म 'थ्री ऑफ अस' में नजर आई थीं, जो नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। अब अभिनेत्री अपनी पति और निर्माता-निर्देशक विपुल शाह की फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं, जिनकी फिल्म 'द केरल स्टोरी' ब्लॉकबस्टर रही थी। विपुल, शेफाली के साथ अपनी हिट फिल्म 'आंखें' जैसी ही फिल्म लाने की तैयारी में हैं, जिसकी कहानी एक बैंक डकैती पर आधारित होगी।

Advertisement