
शेफाली शाह करना चाहती हैं मूक फिल्म में काम, बताई इसके पीछे की खास वजह
क्या है खबर?
शेफाली शाह ने OTT के जरिए अपने अभिनय का दमखम दिखाया है। अभिनेत्री ने 'जलसा', 'डार्लिंग्स', जैसी फिल्मों में हर किसी को आकर्षित किया।
डिज्नी+ हॉटस्टार की वेब सीरीज 'ह्यूमन' में भी उन्होंने दर्शकों को बांधकर रखा था।
हालांकि, सबसे ज्यादा उनकी वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम्स' को पसंद किया गया। 'दिल्ली क्राइम्स 2' के लिए उन्हें प्रतिष्ठित एमी अवॉर्ड्स में भी नामांकन मिला है।
अब एक बातचीत में उन्होंने कैमरे के सामने अपनी उपस्थिति पर बात की।
बयान
शेफाली ने कहा- ये तो बस शुरुआत है
मिड डे से बातचीत में शेफाली शाह ने कहा कि यह तो बस शुरुआत है। उन्हें अपने काम से प्यार है, इसलिए चाहे कुछ भी हो जाए, उन्हें थकान महसूस नहीं होती है।
उन्होंने कहा, "जिन लोगों ने मेरे साथ काम किया है, वो मुझे सबसे निष्पक्ष अभिनेत्री कहते हैं क्योंकि मैं अपनी लाइनें कटवाकर दूसरों को दे देती हूं। मुझे लगता है कि मेरे पास कैमरे की सुविधा है।"
मूक फिल्म
मूक फिल्म करना चाहती हैं शेफाली
उन्होंने आगे कहा, "आगर आपको 2 शब्दों में भी कुछ कहने का मौका मिलता है, तो उसे बर्बाद मत करिए। अगर बिना कुछ बोले, कुछ कहने का मौका मिलता है, तो उसे बर्बाद मत करिए। जिसे कहा न जाए और लोगों की कल्पना के लिए छोड़ दिया जाए, तो इससे खूबसूरत कुछ नहीं हो सकता। मुझे इसमें मजा आता है।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं तो एक मूक फिल्म करना चाहती हूं। इससे मुझे अपनी क्षमताओं का पता चलेगा।"
दिल्ली क्राइम
'दिल्ली क्राइम' से मिली खूब शोहरत
2020 में शेफाली की वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' के पहले सीजन ने सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज का एमी पुरस्कार जीता था।
यह भारत की ओर से एमी पुरस्कार जीतने वाली पहली वेब सीरीज थी। इस सीरीज की कहानी दिल्ली में हुए निर्भया रेप पर आधारित थी। इसमें शेफाली ने DCP वर्तिका का किरदार निभाया था।
पिछले साल इसका दूसरा सीजन भी नेटफ्लिक्स पर आया था। इस बार शेफाली दिल्ली में कच्छा बनियान गिरोह के आतंक का तोड़ निकालती नजर आई थीं।
एमी नामांकन
इन कलाकारों को भी मिला एमी नामांकन
'दिल्ली क्राइम 2' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री श्रेणी में नामांकित किया गया है।
उनके अलावा जिम सर्भ को भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में नामांकन मिला है। उन्हें यह नामांकन वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' के लिए मिला है।
मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास को नेटफ्लिक्स के कॉमेडी शो 'वीर दास: लैंडिंग' के लिए नामांकित किया गया है।
अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार समारोह में बालाजी टेलीफिल्म्स की सह-संस्थापक और फिल्म निर्माता एकता कपूर को भी सम्मानित किया जाएगा।