
26 अगस्त को रिलीज होगी शेफाली शाह और रसिका दुग्गल की 'दिल्ली क्राइम 2'
क्या है खबर?
शेफाली शाह और रसिका दुग्गल के अभिनय से सजी वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' को शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। इसमें पुलिस ऑफिसर की भूमिका में शेफाली ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
काफी समय से इस सीरीज के दूसरे सीजन का इंतजार हो रहा है।
अब मेकर्स ने 'दिल्ली क्राइम 2' की रिलीज डेट घोषित कर दी है। 'दिल्ली क्राइम 2' 26 अगस्त को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
प्रसारण
नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी सीरीज
आज मेकर्स ने एक टीजर शेयर करते हुए 'दिल्ली क्राइम 2' की रिलीज डेट से पर्दा उठाया है।
नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'एक भयानक खतरे ने दिल्ली को चौंका दिया है। क्या दिल्ली पुलिस इस नई धमकी से निपटने के लिए तैयार है? 'दिल्ली क्राइम' का दूसरा सीजन जल्द ही आ रहा है।'
टीजर में शेफाली फिर से गंभीर अंदाज में नजर आई हैं। वह अपराध को कम करने के लिए जी-जान से प्रयास करती दिखी हैं।
कलाकार
'दिल्ली क्राइम 2' में दिखेंगे ये कलाकार
'दिल्ली क्राइम' के दूसरे सीजन में भी कई पुराने कलाकार अपने किरदारों को निभाते हुए नजर आने वाले हैं।
इसमें शेफाली और रसिका के अलावा राजेश तैलंग, आदिल हुसैन, अनुराग अरोड़ा, सिद्धार्थ भारद्वाज और गोपाल दत्त जैसे कलाकार फिर से नजर आएंगे।
इसका टीजर देखने से पता चलता है कि इसका दूसरा सीजन मर्डर क्राइम पर आधारित है। इसकी कहानी अलग होगी और इसमें काफी ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं।
पहला सीजन
2012 में हुए निर्भया कांड पर आधारित था पहला सीजन
2012 में हुए निर्भया कांड ने देश को हिलाकर रख दिया था। इस सीरीज का पहला सीजन इसी घटना पर आधारित था। इसका पहला सीजन 2019 में रिलीज हुआ था।
इस सीरीज को ड्रामा कैटेगरी में एमी अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया गया था। बता दें कि 'दिल्ली क्राइम' भारत की पहली ऐसी वेब सीरीज है, जिसे एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
रिची मेहता ने इसका निर्देशन किया था। इस सीरीज को IMDb पर 8.5 रेटिंग मिली है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगी शेफाली
शेफाली पिछली बार फिल्म 'जसला' में नजर आई थीं। यह मार्च में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।
अब वह जल्द ही आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'डार्लिंग्स' में दिखाई देंगी। यह फिल्म 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह आलिया के प्रोडक्शन की पहली फिल्म है।
वह आयुष्मान खुराना की फिल्म 'डॉक्टर जी' में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। यह एक सोशल कॉमेडी फिल्म है, जो जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'दिल्ली क्राइम' ने शेफाली के करियर में पंख लगा दिए। उन्होंने कहा था, "मनोरंजन जगत अब मुझे नई तरह से देख रहा है। OTT ने मेरा करियर एक अलग मुकाम तक पहुंचाया। 'दिल्ली क्राइम' के बाद तो करियर और जिंदगी में बड़ा बदलाव आया।"