शीजान खान ने पासपोर्ट वापसी के लिए खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, विदेश जाने की मांगी इजाजत
तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में अभिनेत्री को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी शीजान खान ने वसई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। शीजान ने अपना पासपोर्ट वापस देने की अपील की है, साथ ही विदेश में जाकर शूटिंग करने की इजाजत मांगी है। शीजान का पासपोर्ट पुलिस के पास जब्त है। अब मंगलवार को कोर्ट उनकी अर्जी पर सुनवाई करेगा। बता दें, तुनिशा आत्महत्या मामले में शीजान को जेल में ढाई महीने रहने के बाद जमानत मिली थी।
'खतरों के खिलाड़ी 13' में नजर आएंगे शीजान खान
शीजान जमानत पर रिहा होने के बाद एक बार फिर काम में जुट गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' का प्रस्ताव मिला है। मई के अंत तक सभी कंटेस्टेंट शूटिंग के लिए अर्जेंटीना रवाना होंगे। इसी शो की शूटिंग के लिए शीजान ने कोर्ट से विदेश जाने की इजाजत मांगी है। शो में नायरा बनर्जी, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, रूही चतुर्वेदी, अर्जित तनेजा और मुनव्वर फारूकी का नाम सामने आया है।
यहां देखिए ट्वीट
जानिए क्या है मामला
तुनिषा ने 24 दिसंबर, 2022 को अपने चल रहे शो 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसी शो के सेट पर तुनिषा और शीजान के बीच प्यार परवान चढ़ा था। शीजान पर तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। इसके बाद 25 दिसंबर को तुनिषा की मां की शिकायत पर शीजान को गिरफ्तार किया गया था। 2 महीने से अधिक जेल में रहने के बाद शीजान को जमानत मिली थी।
इस खबर को शेयर करें