कोरोना वायरस: दान देकर सुर्खियां बटोरने वालों पर भड़के शत्रुघ्न सिन्हा, कहा- दिखावा न करें
क्या है खबर?
लॉकडाउन की वजह से देशभर के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसे में मजदूर वर्ग या दिहाड़ी वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान उठा रहे हैं।
हालांकि, फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियां जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं और उनके लिए जितनी हो सकती है उतनी सहायता दे रहे हैं। लेकिन लगता है कि दिग्गज अभिनेता शत्रुग्न सिन्हा को उनकी यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई।
नाराजगी
फिल्मी हस्तियों की इस हरकत पर भड़के शत्रुघ्न सिन्हा
लगभग सभी फिल्मी हस्तियां दान की जानकारी सोशल मीडिया पर दे रही हैं। इसी वजह से शत्रुघ्न सिन्हा इन सितारों पर भड़क पड़े हैं।
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "यह सुनने में बहुत बुरा लगता है किसी ने 25 करोड़ रुपये दान दिए। यह बताने वाली बात है कि इस संकट की घड़ी में आप कितना दान दे रहे हैं? दुनिया के किसी हिस्से में हस्तियां दान वाली राशि का दिखावा नहीं करती। चैरिटी एक निजी मामला होता है।"
जानकारी
हाल ही में अक्षय कुमार ने दान दिए थे 25 करोड़ रुपये
उन्होंने आगे कहा, "जब मैंने सुना कि किसी ने 25 करोड़ रुपये दान दिए हैं तो आश्चर्य हुआ कि मतलब मैं जो राशि दूंगा वह किसी काम की नहीं है। हर कोई अपनी तरह से अच्छा ही कर रहा है। इसे ऐसा मत दिखाओं कि मेरा दान तुमसे ज्यादा है, जैसे स्कूल के बच्चों करते हैं।"
बता दें कि अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये पीएम केयर्स फंड में दान दिए थे। जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी थी।
अपील
दिहाड़ी मजदूरों के लिए की यह अपील
शत्रुघ्न ने दिहाड़ी मजदूरों के लिए चिंता प्रकट करते हुए कहा, "यह वक्त फिल्म इंडस्ट्री में छोटा-मोटा काम करने वालों के लिए बहुत मुश्किल है। ऐसे में हम में जो भी सक्षम है वह उनके लिए थोड़ा-बहुत जरूर कुछ करें। क्योंकि लॉकडाउन पूरे महीने फिल्म इंडस्ट्री को प्रभावित करेगा। हो सकता है साल के अंत तक करे। इसलिए सुनिश्चित करें कि फिल्म इंडस्ट्री के मजदूरों को खाना मिलता रहे। लेकिन पहले कुछ कर लें, उसके बाद दिखावा करेंगे।"
जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले को शत्रुघ्न ने किया सलाम
शत्रुघ्न सिन्हा ने लॉकडाउन को लेकर कहा, "मैं पीएम मोदी के फैसले को सलाम करता हूं। उन्होंने लॉकडाउन करवा कर हम सभी इस महामारी से बचा लिया। मैंने स्पेनिश फ्लू और प्लेग के बारे में सुना था, लेकिन यह उससे भी बहुत बुरा है।"
लॉकडाउन
परिवार के साथ मस्ती कर रहे हैं शत्रुघ्न
इस समय शत्रुघ्न घर में ही रहकर खूब मस्ती कर रहे हैं।
इसे लेकर उनका कहना है, "मेरे लिए यह परिवार के साथ रहने का वक्त है और उन सभी फिल्मों को देखने का जिन्हें मैं इतने सालों से देखने योजना बना रहा था। मैं अब तक 'गॉडफादर' के तीनो भाग देख चुका हूं। मैंने 'पैरासाइट' देखी। इसके अलावा बॉलीवुड में मैंने 'पति, पत्नी और वो', 'बाला' और 'अंग्रेजी मीडियम' देखकर खूब एन्जॉय किया।"