शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद को बताया भाग्यशाली, कहा- हरकतों के बावजूद मेरा नाम #MeToo में नहीं
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बुधवार को कहा कि हर सफल व्यक्ति के पतन के पीछे एक महिला है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि वह #MeToo मूवमेंट का मज़ाक नहीं बना रहे हैं और उनकी टिप्पणियों को सही संदर्भ में लिया जाना चाहिए। साथ ही अपने आप को भाग्यशाली बताते हुए उन्होंने कहा कि तमाम हरकतें करने के बावजूद भी उनका नाम #MeToo मूवमेंट में नहीं आया है।
सफल पुरुष के पतन का कारण महिला
दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा लेखक ध्रुव सोमानी की पुस्तक 'ए टच ऑफ एविल' के विमोचन के मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज #MeToo का समय है और यह कहने में कोई शर्म या संकोच नहीं होना चाहिए कि एक सफल व्यक्ति के पतन के पीछे महिला है। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में जो देखा है उसमें सफल पुरुषों की परेशानियों और बदनामी के पीछे ज्यादातर महिलाएं ही हैं।
खुद को बताया भाग्यशाली
शत्रुघ्न ने कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि कई हरकतों के बावजूद उनका नाम #MeToo मूवमेंट में नहीं आया है। इसलिए, वह अपनी पत्नी को सुनते हैं और कभी-कभार उनकी आड़ लेते हैं ताकि कुछ न हो तो वह भी दिखा सकें कि वह खुशहाल शादीशुदा हैं। अपनी पत्नी को शत्रुघ्न ने 'देवी' बताया और कहा वहीं उनका 'सब कुछ' हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई उनके बारे में कुछ कहना चाहता है तो कृपया नहीं कहे।
बयानों को गलत तरीके से न लेने की अपील की
इतना सब कह देने के बाद शत्रुघ्न ने यह भी कहा कि उनके इन बयानों को गलत तरीके से न लिया जाए। वैसे कमाल है.. एक तरफ #MeToo कैंपेन को आंदोलन बताते हैं तो दूसरी तरफ उसका मजाक भी बनाते हैं।
इन हस्तियों पर अब तक लग चुके हैं आरोप
गौरतलब है कि पिछले साल #MeToo के तहत कई अभिनेता और अभिनेत्रियों ने अपने साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ खुलकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे। बॉलीवुड में अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने सबसे पहले इस पर अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए नाना पाटेकर पर आरोप लगाए थे। #MeToo के तहत अब तक आलोक नाथ, साज़िद खान, विकास बहल, सुभाष घई, कैलाश खेर, अनु मलिक सहित कई हस्तियों पर आरोप लगे हैं। ताजा आरोप निर्माता-निर्देशक राजकुमार हिरानी पर लगा है।