'जवान' से पहले शाहरुख ने इन फिल्मों में किया डबल रोल, जानिए कैसा रहा प्रदर्शन
बीते दिन फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान के किरदार से जुड़ी जानकारी सामने आई। बताया गया कि ये अमिताभ बच्चन की ;आखिरी रास्ता' और कमल हासन की ;ओरु कैधियिन डायरी' से प्रेरित है। इन दोनों फिल्मों में ये कलाकार डबल रोल में थे। इन्होंने बाप और बेटे की भूमिका निभाई थी। खैर जो भी है, शाहरुख को फिर डबल रोल में देखने के लिए प्रशंसक उत्साहित हैं। एक नजर उन फिल्मों के प्रदर्शन पर, जिनमें शाहरुख ने डबल रोल किया।
'पहेली'
अमोल पालेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख के साथ रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। गौरी खान इस फिल्म की निर्माता थीं। 14 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसमें शाहरुख ने किशनलाल और प्रेम- द घोस्ट जैसे 2 किरदार निभाए थे। इस फिल्म को भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में ऑस्कर भी भेजा गया था। यह नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
'डुप्लीकेट'
इस फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया। इसमें शाहरुख ने मासूम बबलू और डॉन मनु दादा का डबल रोल किया है। फिल्म में मनु, बबलू के चेहरे का फायदा उठाता है और उसे मारने की कोशिश करता है, ताकि वह उसकी जगह ले सके और कानून से बच सके। इसमें जूही चावला और सोनाली बेंद्रे नजर आई थीं। 9 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।
'डॉन'
फरहान अख्तर ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। यह अमिताभ बच्चन की फिल्म 'डॉन' का हिंदी रीमेक था। फिल्म में 'डॉन' बने शाहरुख ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था। उन्होंने इसमें कुख्यात डॉन और उसके जैसे दिखने वाले विजय का किरदार निभाया था। 38 करोड़ रुपये ने बनी इस फिल्म ने लगभग 104 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। शाहरुख के तमाम प्रशंसक उनकी इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'ओम शांति ओम'
इस फिल्म में शाहरुख ने ओम प्रकाश मखीजा और ओम कपूर नाम के 2 किरदार निभाए थे और एक बार फिर यह साबित कर दिया कि डबल रोल करने में वह माहिर हैं। 35 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 150 करोड़ रुपये कमाए थे। फराह खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी बॉलीवुड की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
'फैन'
इस फिल्म में शाहरुख ने मशहूर स्टार आर्यन खन्ना और उसके जबरा फैन गौरव का किरदार निभाया। गौरव, आर्यन को भगवान की तरह पूजता है और उससे मिलने जाता है, लेकिन आर्यन उसे कुछ नहीं समझता है। इससे गौरव दुखी हो जाता है और आर्यन से बदला लेता है। भले ही इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया, लेकिन यह शाहरुख की स्टार वैल्यू के हिसाब से सुपर फ्लॉप मानी गई। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
रा.वन भी हुई फ्लॉप
शाहरुख के डबल रोल वाली फिल्मों में 'रा.वन' भी शुमार है, लेकिन यह भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही है। विजुअल अफेक्ट्स तो फिल्म के कमाल थे, लेकिन कहानी समझना मुश्किल था। 200 करोड़ कमाने के बावजूद इसकी गिनती शाहरुख की फ्लॉप फिल्मों में हुई।