
शर्मिला टैगोर को नहीं पसंद आई पोते इब्राहिम की फिल्म 'नादानियां', बोलीं- फिल्म अच्छी नहीं थी
क्या है खबर?
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान काफी समय से सुर्खियों में हैं और हों भी क्यों ना, उनकी पहली फिल्म 'नादानियां' जो रिलीज हो चुकी हैं। हालांकि, अभिनय की दुनिया में उनकी शुरुआत दमदार नहीं रही।
इब्राहिम को ज्यादातर दर्शकों और समीक्षकों से मुंह की खानी पड़ी है, वहीं स्टारकिड होने के चलते भी वह आलोचकों के निशाने पर हैं।
अब इब्राहिम की दादी और दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने फिल्म 'नादानियां' की समीक्षा की है।
बयान
इब्राहिम अच्छे लग रहे हैं- शर्मिला
टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में शर्मिला ने बताया कि उन्हें अपने पोते इब्राहिम की पहली फिल्म 'नादानियां' बिल्कुल पसंद नहीं आई।
उन्होंने कहा, "सारा अली खान और इब्राहिम अली खान शानदार काम कर रहे हैं। इब्राहिम की फिल्म अच्छी नहीं थी, लेकिन वह फिर भी बहुत अच्छे लग रहे हैं। उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है। ये बातें सरेआम कहने वाली नहीं हैं, लेकिन सच कहूं तो फिल्म अच्छी नहीं है।"
फिल्म
दर्शकों के गले नहीं उतरी 'नादानियां'
बता दें कि 'नादानियां' की कई लोगों ने जमकर खिल्ली उड़ाई है, वहीं इब्राहिम और खुशी कपूर की एक्टिंग तो खासतौर से लोगाें के निशाने पर रही है।
जहां कुछ लोगों ने ऐसी फिल्म को स्ट्रीम करने के लिए OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को फटकार लगाई, वहीं कुछ ने कहा कि ये फिल्म माफी के लायक भी नहीं है।
लोगों का कहना है कि फिल्म की कहानी नादानियां नहीं, बल्कि नासमझियों से भरपूर है। इस फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं।