'शार्क टैंक इंडिया' फेम उद्योगपति अनुपम मित्तल के पिता का निधन
'शार्क टैंक इंडिया 2' फेम अनुपम मित्तल के पिता गोपाल कृष्ण मित्तल का देहांत हो गया है। उन्होंने कुछ समय पहले सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों को इस बात की जानकारी दी है। अनुपम ने अपनी आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पिता की एक तस्वीर साझा की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हम पर चमकते रहना पापा, डैडी।' अब लोग सोशल मीडिया के जरिए अनुपम के पिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
छोटे व्यापारी थे अनुपम के पिता
अनुपम अपने पिता के बेहद करीब थे। 'शार्क टैंक' के एक एपिसोड के दौरान भी उन्होंने अपने पिता का जिक्र किया था। अनुपम ने बताया था कि किस तरह से वो अपने पिता की तरह एक उद्योगपति बनना चाहते थे। गौरतलब है कि अनुपम के पिता गोपाल कृष्ण हाथरस के एक छोटे व्यापारी थे। पिछले साल 'फादर्स डे' के मौके पर अनुपम ने अपनी बेटी एलिसा के साथ केक काटते हुए अपने पिता की एक तस्वीर साझा की थी।