
शारिब हाशमी ने संघर्ष के दिनों को किया याद, बोले- मैं इससे ज्यादा का हकदार हूं
क्या है खबर?
शारिब हाशमी उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है।
उन्होंने फिल्मों से अलावा टीवी शो, वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्मों में भी अपनी अकादारी का लोहा मनवाया है, लेकिन उनका मानना है कि अच्छे प्रोजेक्ट्स में काम करने के बाद भी वह स्थान नहीं मिल पाया है, जिसके वे हकदार हैं।
हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस के साथ खास बातचीत में शारिब ने अपने संघर्ष को लेकर बात की।
बयान
यह मेरा अहंकार नहीं है- शारिब हाशमी
शारिब ने कहा, "मैं एक लंबा रास्ता तय करके इंडस्ट्री में यहां तक पहुंचा हूं, लेकिन मैंने जहां तक पहुंचने की सोची थी, वहां तक का आधा रास्ता भी तय नहीं कर पाया। यह मेरा अहंकार नहीं है, बल्कि मैं खुद पर यकीन रखता हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "सीरीज 'द फैमिली मैन' से मेरे करियर को वो गति मिली, जिसके बारे में मैंने सोचा था। मुझे लगता है कि मैं इससे अधिक का हकदार हूं। मैंने सफलता का स्वाद चखा।"
शारिब
शारिब ने कही ये बात
शारिब ने शाहरुख खान की 'जब तक है जान' में अहम किरदार निभाया था।
इसके बाद उन्होंने 'फिल्मिस्तान' में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई थी, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला, लेकिन इसके बावजूद शारिब के करियर में कोई खास उछाल नहीं आया।
शारिब ने कहा, "मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि 2 शानदार फिल्में करने और एक राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद भी मेरे करियर में ऐसी रुकावट आएगी।"