हर हाल में 'तरला' करना चाहते थे शारिब हाशमी, इस बात का था डर
क्या है खबर?
शारिब हाशमी फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी छोटी-छोटी भूमिकाओं से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं।
अपने अभिनय और सादगी से उन्होंने अपने लिए अलग प्रशंसक वर्ग तैयार किया है।
शुक्रवार को उनकी फिल्म 'तरला' ZEE5 पर रिलीज हुई है। हुमा कुरैशी की इस फिल्म में उन्होंने एक मिडिल क्लास पति का किरदार निभाया है।
वह इस फिल्म के लिए इतने उत्साहित थे कि किसी भी हाल में यह किरदार निभाना चाहते थे।
खबर
मैं निर्देशक के पैरों में गिर गया- शारिब
मिड डे की खबर के अनुसार, जब निर्देशक पीयूष गुप्ता ने शारिब को फिल्म की सक्रिप्ट सुनाना शुरू किया, तो पूरी स्क्रिप्ट सुनने से पहले ही उनका जवाब तय हो चुका था।
शारिब को इस बात का डर भी था कि कहीं निर्देशक इस किरदार के लिए किसी और से संपर्क न करें।
उन्होंने हंसते हुए कहा, "मैं उनके पैरों में गिर गया और कहा कि भाई कहीं और मत जाना।"
अनुभव
क्यों शारिब के लिए आसान था यह अनुभव?
फिल्म में शारिब ने तरला दलाल के पति नलिन दलाल का किरदार निभाया है। उन्होंने कहा कि किसी असल व्यक्ति को पर्दे पर उतारना कठिन होता है, लेकिन इसके स्क्रीनप्ले की वजह से यह आसान हो गया।
किरदार के मिडिल क्लास होने की वजह से वह इसे सहजता से कर पाए। कई दृश्यों को फिल्माने में उन्होंने अपने निजी अनुभवों का इस्तेमाल किया।
उन्होंने कहा कि अगर वह खुद एक पिता नहीं होते, तो वह नलिन को नहीं समझ पाते।
हुमा कुरैशी
को-स्टार हुमा की तारीफ
शारिब ने को स्टार हुमा के बारे में कहा, "हुमा एक बेहतरीन कलाकार हैं। कई बार मुझे फिट करने के लिए उन्होंने एक कदम आगे बढ़कर कोशिश की। अगर किसी दृश्य को मैं किसी खास तरीके से करना चाहता था, तो उन्होंने कभी मना नहीं किया। कई बार रात के शॉट होते थे, लेकिन उन्होंने कभी नहीं कहा कि यह शारिब का शॉट है, मेरी जरूरत नहीं है।"
अब दर्शक शारिब और हुमा की जोड़ी को पसंद कर रहे हैं।
फिल्म
तरला दलाल की बायोपिक है फिल्म
ZEE5 की यह फिल्म लोकप्रिय शेफ और लेखिका तरला दलाल की बायोपिक है।
तरला एक इंडियन फूड लेखक, शेफ और कुकिंग शो की होस्ट रही हैं। उनकी पहली किताब 'द प्लेजर ऑफ वेजिटेरियन कुकिंग' 1974 में प्रकाशित हुई थी। उन्होंने 100 से अधिक किताबें लिखीं और उनकी 1 करोड़ से अधिक प्रतियां बिकी हैं। 80-90 के दशक में खान-पान पर आधारित तरला की किताब हर गृहणी की पसंद हुआ करती थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
शारिब मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' में JK के किरदार के लिए मशहूर हैं। बीते दिनों वह 'जरा हटके जरा बचके', 'मिशन मजनू', 'विक्रम वेधा' जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे। वह लोकप्रिया वेब सीरीज 'स्कैम 1992' का भी हिस्सा थे।