शारिब हाशमी और अहाना कुमरा पहली बार फिल्म 'कैंसर' के लिए आए साथ
अभिनेता शारिब हाशमी और अभिनेत्री अहाना कुमरा को तो आपने पर्दे पर अभिनय करते देखा ही होगा और उनकी अदाकारी की तारीफ के कसीदे भी पढ़े होंगे, लेकिन क्या कभी आपने इन दोनों कलाकारों को किसी फिल्म या शो में साथ देखा है? अगर नहीं, तो अब आपकी यह इच्छा जल्द ही पूरी होने वाली है। ये दोनों शानदार कलाकार 'कैंसर' नाम की एक फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं। आइए जानते हैं और क्या जानकारी मिली है।
अगले साल शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
शारिब और अहाना जिस फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं, वो एक थ्रिलर है। फिल्म का नाम 'कैंसर' है। इस फिल्म से गुजराती फिल्ममेकर फैसल हाशमी बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। इसी के साथ इंटरनेशनल प्रोडक्शन हाउस लोनेस्टार फिल्म्स भी पहली बार किसी हिंदी फिल्म का निर्माण करने जा रहा है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। शारिब और अहाना इस फिल्म से जुड़कर बेहद उत्साहित हैं।
फिल्म में दिखेगा शारिब और अहाना का जुदा अवतार- फैसल हाशमी
बॉलीवुड हंगामा से फैसल ने कहा, "कैंसर एक ऐसी फिल्म है, जो दर्शकों का दिमाग हिला देगी। जैसे-जैसे फिल्म की कहानी आगे बढ़ेगी, इसका रोमांच बढ़ता जाएगा।" उन्होंने कहा, "शारिब और अहाना के काम का प्रशंसक तो मैं शुरू से ही रहा हूं। दोनों ही कमाल के कलाकार हैं। फिल्म और किरदार के हिसाब से ये दोनों कलाकार फिट बैठते हैं। उन्हें फिल्म में इस तरह से पेश किया जाएगा, जैसा इससे पहले आपने कभी नहीं देखा होगा।"
न्यूजबाइट्स प्लस
फैसल पिछले एक दशक से शॉर्ट फिल्मों का निर्देशन कर रहे हैं। वह 'विकेन' और 'अंबर' जैसी कई बेहतरीन हॉरर और थ्रिलर फिल्में लेकर आ चुके हैं। उनकी फिल्में अमेरिका, यूरोप और एशिया में 50 से ज्यादा हॉरर फिल्म समारोहों में दिखाई जा चुकी हैं।
'द फैमिली मैन' से मशहूर हुए शारिब
शारिब एक निर्देशक, निर्माता और लेखक हैं। यूं तो वह काफी समय से फिल्मी दुनिया में सक्रिय थे, लेकिन OTT पर उनके काम को पहचान मिली। अमेजन प्राइम वीडियो पर आई वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' में शारिब ने जेके तलपड़े का किरदार कुछ इस तरह से निभाया कि वह घर-घर में लोकप्रिय हो गए। जल्द ही शारिब 'मिशन मजनू', 'द इनकंप्लीट मैन' और 'शर्मा जी की बेटी' जैसी कई फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
इन दो फिल्मों में नजर आएंगी अहाना
अहाना जल्द ही मधुर भंडारकर की फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' और काजोल अभिनीत फिल्म 'सलाम वेंकी' में नजर आएंगी। वह फिल्मों के साथ टीवी और थिएटर में भी काम कर चुकी हैं। अहाना टीवी शो 'युद्ध' में अमिताभ बच्चन के साथ दिख चुकी हैं। फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' में उन्होंने अपने अभिनय के जरिए दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी। भले ही यह फिल्म खूब विवादों में रही, लेकिन इसने अहाना को हिट कर दिया।