बिग बॉस 14: शो से निकलने के बाद शार्दुल ने लगाई सलमान से मदद की गुहार
कलर्स चैनल के विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' ने कई हस्तियों को रात-रातों हर घर में पहचान दिलाई है। 'बिग बॉस 14' ने शार्दुल पंडित को भी लोकप्रियता दिलाई। उन्होंने कुछ समय पहले ही कविता कौशिक और नैना सिंह के साथ वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर घर में कदम रखा था, लेकिन वह ज्यादा समय शो में टिक नहीं पाए। अब शार्दुल ने खुलासा किया है कि पैंसों की तंगी के कारण उन्हें इस शो की जरूरत थी।
इतनी जल्दी शो से एविक्शन की उम्मीद नहीं थी- शार्दुल
इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में शार्दुल ने कहा कि बिना किसी डिजिटल मैनेजर के इस शो को जीतने की संभावना तो उन्हें पहले से ही नहीं थी। हालांकि, शार्दुल का कहना है कि उन्होंने यह उम्मीद भी नहीं की थी कि बिग बॉस के घर में उनका सफर इतनी जल्दी खत्म हो जाएगा। अब उन्होंने शो के होस्ट और सुपरस्टार सलमान खान से उन्हें काम दिलवाने की गुहार लगाई है।
कृपया सलमान खान मुझे काम दिलवाएं- शार्दुल
शार्दुल ने कहा, "बिग बॉस के घर से मुझे शानदार विदाई मिली थी। लेकिन बाहर मेरे पास करने के लिए कोई काम नहीं है। मेरे पास सलमान खान का फोन नंबर नहीं है, लेकिन मैं उन्हें यह संदेश देना चाहता हूं कि मुझे काम की जरूरत है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं सलमान से कहना चाहूंगा कि अगर आपके पास अभिनेता के तौर पर कोई जगह खाली है, तो कृपया मुझे काम दीजिए।"
पैसों की तंगी के कारण मुझे इस शो की जरूरत- शार्दुल
शार्दुल ने बताया, "मैं जैसे ही बिग बॉस के घर से निकला मैंने एक मिनट सलमान भाई से बात करने का अनुरोध किया। उन्होंने मुझसे कहा कि कविता की तरह मेरी भी शो में दोबारा एंट्री हो सकती है। मैं वहां दो घंटे बैठा रहा।" शार्दुल का कहना है, "मैं रो या कुछ और नहीं कर सकता था, क्योंकि मुझे पैंसों के लिए इस शो की जरूरत थी। अंत में अहसास हो रहा है कि यह खत्म हो चुका है।"
देखिए बिग बॉस 14 में शार्दुल
शार्दुल के एविक्शन से खुश नहीं थे सितारे
गौरतलब है कि शार्दुल को शो के कंटेस्टेंट्स ने नहीं, बल्कि कुछ समय पहले ही फराह खान के साथ घर में पहुंचे दो पत्रकारों ने नॉमिनेट किया था। उनके एविक्शन के बाद अभिनेता करण पटेल और उनकी पत्नी अंकिता भार्गव ने इसे अनुचित और तर्कहीन बताया था। इनके अलावा 'बिग बॉस 14' में तूफानी सीनियर बनकर पहुंची अभिनेत्री हिना खान और गौहर खान ने भी शार्दुल की तारीफ करते हुए कहा था कि वह अच्छा खेल रहे हैं।