Page Loader
जब पहले दिन ही शो से निकाल दिए गए थे शरद केलकर, लिए थे 40 टेक
शरद केलकर ने अभिनय में पहले दिन पर की बात

जब पहले दिन ही शो से निकाल दिए गए थे शरद केलकर, लिए थे 40 टेक

Oct 07, 2023
05:10 pm

क्या है खबर?

शरद केलकर आज अभिनय की दुनिया में अपनी खास जगह बना चुके हैं। शरद ने टीवी से अपने सफर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह हिंदी और क्षेत्रीय फिल्मों में भी नजर आए। 'द फैमिली मैन' जैसे वेब शो से उन्हें अलग लोकप्रियता मिली। आपको जानकर हैरानी होगी कि अभिनय के पहले दिन शरद बुरी तरह से विफल हुए थे। वह कैमरे के सामने अभिनय नहीं कर पाए तो उन्हें पहले दिन ही शो से निकाल दिया गया।

पहला प्रोजेक्ट

पहले प्रोजेक्ट के लिए उत्साहित थे शरद

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में शरद ने बताया कि उन्होंने करीब 3 साल तक संघर्ष किया था। इसके बाद एक बड़ा प्रोजेक्ट उनके हाथ लगा था। वह इस बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित थे। वह उन लोगों से मिलने वाले थे, जिन्हें अब तक वह टीवी पर ही देखते थे। उनके लिए यह सब कुछ नया था, लेकिन वह अभिनय में कच्चे थे। यह दिन उनके लिए काफी बुरा साबित हुआ था।

बयान 

30-40 टेक के बाद भी संवाद नहीं बोल पाए शरद

उन्होंने कहा, "आपको पता नहीं चलता है कि आप कैसा अभिनय कर रहे हैं, जब आप उसे कर रहे होते हैं। जब मेरा दृश्य आया, तो निर्देशक ने मुझे 30-40 टेक दिए, लेकिन मैं नहीं कर पाया। मैं बहुत असाहय महसूस कर रहा था। मैं हकला जा रहा था और अपने संवाद नहीं बोल पा रहा था। रात तक उन्होंने कहा कि इसे हटा देते हैं।" शो हाथ से निकल जाने का उन्हें काफी मलाल हुआ था।

 सबक

घटना से अभिनेता ने लिया बड़ा सबक

हालांकि, यह घटना उनके करियर के लिए अहम साबित हुई और इसके बाद उन्होंने गंभीरता से अपने अभिनय पर काम किया। उन्होंने आगे कहा, "अब जब मैं उसके बारे में सोचता हूं, तो मुझे लगता है कि वह मेरी जिंदगी में एक अहम मोड़ था। मुझे एहसास हुआ कि जिंदगी में कुछ भी आसानी से नहीं मिलता। मुझे मेहनत करनी होगी और जो हासिल करना है, उस पर गंभीरता से सोचना होगा।"

फिल्में

इन फिल्मों और शो से लोकप्रिय हुए शरद

शरद टीवी पर 'सिंदूर तेरे नाम का', 'सात फेरे', 'उतरन', 'कुछ तो लोग कहेंगे' जैसे लोकप्रिय शो में नजर आ चुके हैं। संजय लीला भंसाली की 'गोलियों की रासलीला राम लीला' से उन्हें बड़े पर्दे पर पहचान मिली थी। अजय देवगन की 'तान्हा जी' में शिवाजी महाराज के किरदार के लिए उन्हें काफी सराहा गया था। 'द फैमिली मैन' में उन्होंने शुचि के दोस्त अरविंद के किरदार से भी लोकप्रियता हासिल की थी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

शरद केलकर एक अच्छे अभिनेता के साथ ही एक सफल वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म 'बाहुबली' और 'आदिपुरुष' में उन्होंने प्रभास के लिए डबिंग की है। उन्होंने 'दसरा' में नानी के किरदार की भी डबिंग की थी।