कमल हासन,रजनीकांत और अनिल कपूर संग यूनिवर्स बनाना चाहते थे एस.शंकर, जानें क्यों नहीं बनी बात
दक्षिण भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक एस.शंकर ने मनोरंजन की दुनिया को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। इन दिनों वह अपने निर्देशन में बनी फिल्म 'इंडियन 2' को लेकर चर्चा में हैं। कमल हासन के साथ धमाका करने के लिए तैयार शंकर इन दिनों लगातार अपनी इस फिल्म का प्रचार कर रहे हैं। इस बीच अब शंकर ने खुलासा किया है कि वह अपनी फिल्मों का यूनिवर्स बनाना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो ना सका।
अपनी फिल्मों का यूनिवर्स बनाना चाहते थे शंकर
न्यूज 18 को शंकर ने बताया कि यूनिवर्स के प्रचलन में आने से पहले ही उनकी इच्छा थी कि वह अपनी फिल्मों का यूनिवर्स बनाएं। वह बोले, "आप यकीन नहीं करेंगे। 2008 में, जब मैं रोबोट की शूटिंग कर रहा था, तब मेरे दिमाग में विचार आया था। मैं एक ऐसी कहानी बनाना चाहता था, जिसमें 'इंडियन', 'नायक' और 'शिवाजी' एक ही फिल्म में हों।" मतलब साफ है वह हासन, अनिल कपूर और रजनीकांत को साथ लाना चाहते थे।
'नायक', 'शिवाजी: द बॉस' और 'हिंदुस्तानी' के निर्देशक रहे शंकर
शंकर, हासन के साथ 'हिंदुस्तानी', अनिल के साथ 'नायक' और रजनीकांत के साथ 'शिवाजी: द बॉस' बना चुके हैं। उनकी तीनों ही फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। 'हिंदुस्तानी 2' के साथ वह एक बार फिर हासन के साथ वापसी कर रहे हैं।
प्लान को नहीं मिला टीम का साथ- शंकर
शंकर के अनुसार, वह इस योजना से बहुत उत्साहित थे, लेकिन उन्हें अपनी टीम से इस योजना पर अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली। वह बोले, "सभी को एक साथ लाने का यह विचार मेरे दिमाग में आया था। मैं इस विचार से बहुत उत्साहित था। मैंने अपने सहायक निर्देशकों को बुलाया और उन्हें इसके बारे में बताया। मैंने उनसे पूछा कि वे इसके बारे में क्या सोचते हैं, लेकिन वे सब बस मुझे ऊपर से नीचे तक घूरते ही रहे।"
"नहीं मिला प्रोत्साहन"
शंकर ने बताया कि टीम को लगा कि शायद वह पागल हो गए हैं, जो एक ही फिल्म में 3 किरदारों को साथ लाना चाहते हैं। निर्देशक की टीम ने उन्हें बहुत अजीबो-गरीब लुक दिए थे। वह बोले, "मुझे उनसे कोई प्रोत्साहन नहीं मिला। मुझे लगा कि मैं कुछ बेवकूफी भरा सोच रहा हूं। मैं कुछ वरिष्ठ तकनीशियनों के पास भी गया था, लेकिन वहां भी मुझे कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया मिली। वे मुझे देख मुस्कुराए और चले गए।"
'द एवेंजर्स' देख फिर मचला शंकर का दिल
निर्देशक ने खुलासा किया कि जब उन्होंने कुछ साल बाद 'द एवेंजर्स' देखी तो उन्हें फिर एक बार यूनिवर्स बनाने के अपने विचार की याद आई। वह बोले, "मेरे दिमाग में बहुत सारे विचार आते हैं और मैं उन्हें अपने परिवार और दोस्तों को बताता हूं। किसी ने भी मुझे ठीक से जवाब नहीं दिया, इसलिए मुझे लगा कि यह एक अच्छा विचार नहीं है। कुछ सालों बाद अब मुझे बहुत सारे यूनिवर्स देखने को मिल रहे हैं।"
12 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी 'इंडियन 2'
शंकर निर्देशित 'इंडियन 2', 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म 1996 में आई 'इंडियन' का सीक्वल है। इस फिल्म का हिंदी संस्करण 'हिंदुस्तानी 2' नाम से रिलीज किया जाएगा। रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ भी हासन की फिल्म का हिस्सा हैं।