Page Loader
शनाया कपूर 'वृषभ' से डेब्यू को लेकर हैं उत्साहित, बोलीं- यह सपने के सच होने जैसा
शनाया कपूर ने अपने साउथ डेब्यू पर की बात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@shanayakapoor02)

शनाया कपूर 'वृषभ' से डेब्यू को लेकर हैं उत्साहित, बोलीं- यह सपने के सच होने जैसा

लेखन मेघा
Jul 15, 2023
03:39 pm

क्या है खबर?

अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने अभी फिल्मी दुनिया में कदम रखा भी नहीं है, लेकिन फिर भी वह आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। शनाया इन दिनों साउथ सुपरस्टार मोहनलाल के साथ पैन इंडिया फिल्म 'वृषभ' से अपने डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। एकता कपूर द्वारा निर्मित इस फिल्म की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। अब शनाया ने एक बयान जारी कर फिल्म का हिस्सा बनने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बयान

मोहनलाल के साथ काम करके खुश हैं शनाया

शनाया 'वृषभ' का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित हैं और जल्द कैमरे के सामने जाकर शूटिंग करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, "मुझे इस फिल्म से सीखने और जानने के लिए बहुत कुछ मिलेगा। फिल्म की कहानी दिलचस्प है, जो मेरे साथ जुड़ी हुई है। फिल्म में सभी बड़े नाम शामिल हैं और इसे बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है।" उन्होंने कहा, "मैं मोहनलाल सर के साथ वृषभ का हिस्सा बनकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं।"

बयान

अपने किरदार को लेकर उत्साहित हैं शनाया

शनाया फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी, जो अतीत और वर्तमान को आपस में जोड़ेगी। ऐसे में शनाया के पास अपना अभिनय दिखाने का शानदार मौका है। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "यह ऐसी भूमिका है, जिसे करने के लिए कोई भी युवा कलाकार उत्साहित होगा और इसे निभाने के लिए प्रेरित होगा। यह ऐसा किरदार है, जो खासतौर पर करियर के शुरुआत दिनों में निभाना किसी सपने के सच होने जैसा है।"

बयान

सलमा आगा की बेटी जारा भी आएंगी नजर

अभिनेत्री सलमा आगा की बेटी जारा एस खान भी 'वृभष' में शनाया के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म में जारा एक योद्धा राजकुमारी की भूमिका निभा रही हैं, जिनसी जोड़ी रोशन मेका के साथ बनी है। जारा ने कहा, "वृषभ मेरी पहली पैन इंडिया फिल्म होगी, जो सपने जैसा है। मैं हमेशा मोहन सर जैसे कलाकार के साथ फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थी और अब उनके साथ स्क्रीन स्पेस साझा करना बहुत बड़ी बात है।"

बयान

निर्देशक और निर्माता ने भी की तारीफ

निर्देशक नंद किशोर ने कहा, "शनाया और जारा दोनों ही अपने-अपने किरदारों के लिए बिल्कुल सही हैं। वे बहुत प्रतिभाशाली और मेहनती हैं। मैं उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर्दे पर लाना चाहता हूं।" निर्माता जूही पारेख मेहता ने कहा, "शनाया की पहली फिल्म का दर्शकों को इंतजार था और हम उन्हें हमारी टीम में पाकर रोमांचित हैं। जारा को मैंने खोज में देखा था और उनके अभिनय से प्रभावित हो गई। वह निडर योद्धा राजकुमारी की भूमिका में शानदार लगती हैं।"

रिलीज डेट

2024 की सबसे बड़ी फिल्म होगी 'वृषभ'

एकता के बालाजी टेलीफिल्म्स ने 'वृषभ' के लिए कनेक्ट मीडिया और AVS स्टूडियोज के साथ साझेदारी की है। एकता की पहली पैन इंडिया फिल्म की शूटिंग जुलाई के अंत में शुरू होगी। कहा जा रहा है कि यह फिल्म 2024 की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी और इसमें जबरदस्त VFX देखने को मिलेंगे। 'वृषभ' मलयालम सहित तेलुगू, कन्नड़, तमिल और हिंदी भाषा में रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए दर्शकों को एक्शन के साथ मनोरंजन का डोज मिलेगा।

जानकारी

अधर में लटकी शनाया की पहली फिल्म 'बेधड़क'

शनाया गुरफतेह पीरजादा और लक्ष्य के साथ अपनी पहली फिल्म 'बेधड़क' की तैयारी में जुटी हुई थी। फिल्म का पोस्टर भी जारी हो गया था, लेकिन फिर इसके बंद होने की खबरें आने लगीं। करण जौहर की यह फिल्म अधर में ही लटकी हुई है।