शनाया कपूर ने पहनी लगभग 2 लाख रुपये की ड्रेस, वीडियो हो रहा वायरल
अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं। शनाया बीती रात मुंबई में एक कार्यक्रम में पहुंचीं, जहां उन्होंने हर शख्स का ध्यान खींच लिया। दरअसल, शनाया ने हल्के सफेद संग की बेहद खूबसूरत ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह काफी सुंदर लगीं। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शनाया के इस ड्रेस की कीमत 1.75 लाख रुपये है।
वीडियो देखिए
फिल्म 'वृषभ' में नजर आएंगी शनाया
शनाया जल्द ही फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली हैं। दरअसल, शनाया दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म 'वृषभ' का हिस्सा हैं। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें शानदार VFX देखने को मिलेंगे। इसके निर्देशन की कमान नंद किशोर को सौंपी गई है। एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार होगी। 'वृषभ' हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।