'युवा' को पूरे हुए 16 साल, रानी मुखर्जी की शम्मी कपूर ने की थी तारीफ
फिल्मकार मणि रत्नम के निर्देशन में बनी राजनीतिक थ्रिलर फिल्म युवा की रिलीज को शुक्रवार को 16 साल पूरे हो चुके हैं। फिल्म में अजय देवगन, ईशान देओल, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, विवेक ओबरॉय और करीना कपूर खान ने मुख्य निभाई थी। अब शुक्रवार को रानी मुखर्जी फिल्म से जुड़े एक किस्से को लेकर भावुक हो गईं। उनकी इस किस्से को याद करते हुए दिवंगत अभिनेता शम्मी कपूर से जुड़ी भी एक याद को ताजा किया है।
गाने में रानी मुखर्जी की परफॉर्मेंस से प्रभावित थे शम्मी कपूर
रानी ने बताया कि फिल्म का गना 'कभी नीम नीम' को देखने के बाद शम्मी कपूर ने उनसे कहा था कि वह उनकी परफॉर्मेंस ने बहुत प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा, "उन्होंने मुझे इसके लिए फोन कर बधाई भी दी।" रानी ने कहा, "मुझे याद है, मेरे पसंदीदा अभिनेता शम्मी जी ने मुझे बताया कि गाने में उन्हें मेरा परफॉर्मेंस कितना पसंद आया। खासकर वह हिस्सा जहां मैं कुर्सी पर बैठकर अभिषेक के डांस पर प्रतिक्रिया जाहिर कर रही हूं।"
रानी के लिए बहुत मायने रखती थी शम्मी कपूर से तारीफ
रानी ने बताया वह शम्मी कपूर के बहुत करीब थीं। उन्होंने कहा, "मैं हमेशा से उनकी अदाकारी की दीवानी हूं। खासतौर पर उनके गाने मुझे पसंद है। इसलिए उनकी ओर से मेरे गाने की तारीफ सुनना मेरे लिए बहुत मायने रखता था।" रानी ने कहा, "यह गाना मेरे पसंदीदा गानों में से है। जैसे मधुश्री ने इसे गया, ए आर रहमान ने बनाया, बृंदा ने कोरियोग्राफ किया, मणि सर ने फिल्माया और रवि ने शूट किया। यह जादुई था।"
अपने कलाकारों से एक्टिंग करवाना जानते हैं मणि रत्नम
मणि रत्नम के साथ काम करने पर रानी ने कहा, "मणि सर के साथ यह मेरी पहली फिल्म थी। उनके साथ काम करना बेहद शानदार था। जैसे वह अनोखे ढंग से अभिनेताओं से बात करते हैं। मणि सर जैसे डायरेक्टर के साथ काम कर मुझे मेरे कौशल को बेहतर बनाने में मदद मिली।" रानी ने कहा, "मणि सर एक्टर्स से नेचुरल एक्टिंग करवाते हैं। क्योंकि वह अपने कलाकारों को एहसास करवा पाते हैं कि वे वहीं पात्र हैं।"
अभिषेक बच्चन ने भी ताजा की पुरानी यादें
रानी मुखर्जी के अलावा अभिषेक बच्चन ने भी 'युवा' के 16 साल पूरे होने के मौके पर पुरानी यादों को ताजा किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम फिल्म के सेट से एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें वह, अजय देवगन और मणि रत्नम खड़े होकर बात कर रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'वाह! 16 साल हो गए। यह तस्वीर कोलकाता में युवा के सेट पर ली थी। हम क्लाइमेक्स सीन शूट करने जा रहे थे। यादगार शूट।
अभिषेक ने शेयर की तस्वीर
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं रानी और अभिषेक
वहीं रानी के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म 'मर्दानी 2' में देखा गया था। फिलहाल वह अपनी अगली फिल्म 'बंटी और बबली 2' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं अभिषेक बच्चन के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं। उन्हें जल्द ही अनुराग बसु की 'लुडो', 'द बिग बुल' और 'बॉब बिस्वास' में देखा जाने वाला है। फिलहाल दोनों ही सितारे कोरोना के कारण बिगड़े हालातों के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं।