
शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने की ब्रेकअप की पुष्टि, बोले- हम अलग हो गए
क्या है खबर?
पिछले साल टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' में अभिनेत्री शमिता शेट्टी और राकेश बापट की प्रेम कहानी ने सभी का ध्यान खींचा था। ऐसी भी चर्चा चली थी कि दोनों शादी रचा सकते हैं।
फैंस का दिल तब टूटा, जब इस कपल के ब्रेकअप की खबरें आई थीं।
अब पहली बार इन दोनों ने अपने ब्रेकअप पर खुलकर बात की है। शमिता और राकेश ने सोशल मीडिया पर फैंस को बताया है कि वे एक-दूसरे से अलग हो गए हैं।
बयान
मैं और राकेश अब साथ नहीं हैं- शमिता
शमिता ने इंस्टाग्राम स्टोरी में राकेश के साथ अपने ब्रेकअप का खुलासा किया है।
उन्होंने अपने नोट में लिखा, 'मुझे लगता है कि यह बताना जरूरी हो गया है कि मैं और राकेश अब साथ नहीं हैं। लेकिन यह म्यूजिक वीडियो हमारे फैंस के लिए है, जिन्होंने हम पर अपना प्यार और समर्थन जताया है। आप सभी को प्यार और आभार।'
बता दें कि शमिता-राकेश एक साथ एक म्यूजिक वीडियो में दिखेंगे, जिसकी शूटिंग उन्होंने मई में की थी।
प्रतिक्रिया
राकेश ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी में तोड़ी चुप्पी
दूसरी तरफ राकेश ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शमिता के साथ ब्रेकअप की घोषणा की है। उन्होंने भी बताया कि उनके और शमिता के रास्ते अलग हो गए हैं।
राकेश ने अपने नोट में लिखा, 'मैं आपको बताना चाहता हूं कि शमिता और मैं अब साथ नहीं हैं। नियति ने हमारे रास्तों को असामान्य परिस्थितियों में डाल दिया है। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए शारा परिवार का बहुत-बहुत धन्यवाद। आप सभी के समर्थन की अपेक्षा है।'
अटकलें
मार्च में आई थी दोनों के अलग होने की खबरें
इस साल मार्च में शमिता और राकेश के ब्रेकअप की खबरें आई थीं।
राकेश से जुड़े सूत्र ने पिंकविला को बताया था कि कई चीजों को लेकर उनके बीच टकराव हो रहा था। दोनों का विचार और नजरिया काफी अलग-अलग था।
बहुत सी बातों पर शमिता और राकेश के बीच झगड़ा हो रहा था। लिहाजा दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया।
खैर अब पहली बार दोनों की तरफ से इस संबंध में पुष्टि की गई है।
अफेयर
'बिग बॉस OTT' पर शुरू हुआ था प्रेम-प्रसंग
पिछले साल 'बिग बॉस OTT' पर शमिता-राकेश की मुलाकात हुई थी। उनके बीच दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई।
शमिता ने खुलेतौर पर स्वीकार किया था कि वह राकेश को पसंद करती हैं और इस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहती हैं। दोनों को अक्सर एक-दूसरे को गले लगाते और किस करते देखा जाता था।
घरवालों ने तो उन्हें शारा नाम दे दिया था। 'बिग बॉस OTT' से बाहर आने के बाद भी उनका रिश्ता बरकरार रहा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
राकेश कई टीवी धारावाहिकों, हिंदी फिल्मों और मराठी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। उन्हें खासतौर पर फिल्म 'तुम बिन' के लिए जाना जाता है। राकेश 'मिस्टर पुणे' का खिताब भी जीत चुके हैं। कुछ समय पहले ही अभिनेत्री रिद्धिमा डोगरा से उनका तलाक हुआ है।