बिग बॉस 16: स्टैन ने शालीन को दी धमकी, माता-पिता ने निर्माताओं को लिखा ओपन लेटर
क्या है खबर?
'बिग बॉस 16' में खूब उठा-पटक देखने को मिल रही है। शो में शालीन भनोट और एमसी स्टैन के बीच छत्तीस का आंकड़ा देखने को मिला है। हाल ही में तब बवाल बढ़ गया, जब स्टैन ने शालीन को जान से मारने और घर से उठवा लेने की धमकी दी।
शालीन के माता-पिता अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने शो के निर्माताओं को ओपन लेटर लिखा है।
आइए जानते हैं इस लेटर में उन्होंने क्या लिखा।
चिंता
स्टैन के प्रशंसकों से मिल रही शालीन को धमकी
शालीन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके माता-पिता की तरफ से एक पोस्ट शेयर किया गया है।
इसमें लिखा है, 'हमारे बेटे को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद। शालीन ने कई चुनौतियां पार की हैं। यकीन है कि वह कई लोगों का दिल जीतकर शो से निकलेगा।'
उन्होंने लिखा, 'बीती रात नेशनल टीवी पर हमारे बेटे को जान से मारने की धमकी मिली। यह देख हमें चिंता हो रही है। स्टैन के प्रशंसकों की तरफ से धमकी मिलना जारी है।'
सवाल
चैनल से पूछा गया ये सवाल
पोस्ट में लिखा गया, 'हम हैरान हैं कि ये कैसे सही है? ये एक रियलिटी शो है, लेकिन अंत में यह सिर्फ मनोरंजन के लिए है। हम इसमें जिंदगी और मौत को लेकर क्यों आ रहे हैंं? हम जानना चाहते हैं कि नेशनल टीवी पर इसकी अनुमति कैसे दी गई?'
उन्होंने लिखा, 'हमें हमारे बेटे, उसकी सुरक्षा और अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता है। हमारे बेटे की खुशियों और सुरक्षा से ज्यादा हमारे लिए कुछ भी मायने नहीं रखता।'
नाराजगी
स्टैन की हरकते देंख सोशल मीडिया पर बौखलाए लोग
'बिग बॉस 16' के हालिया एपिसोड में शालीन और स्टैन की जमकर झड़प हुई। इस दौरान स्टैन ने शालीन से कहा, "मुंबई में रहना है या नहीं?"
स्टैन ने शालीन को घर से उठवा लेने और जान से मारने की धमकी दी।
उनका यह रूप देखने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने उनकी फटकार लगाई। लोगों ने निर्माताओं से उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग की। लोगों ने स्टैन को बिग बॉस का सबसे हिंसक प्रतियोगी बताया।
परिचय
जानिए कौन हैं शालीन भनोट और एमसी स्टैन
शालीन टीवी धारावाहिक 'सात फेरे' से अभिनय जगत में आए। वह 'कुलवधू' और 'काजल' जैसे धारावाहिकों का भी हिस्सा रहे। 2009 में शालीन मे अभिनेत्री दलजीत कौर से शादी की थी, लेकिन 2015 में दोनों अलग हो गए।
दूसरी तरफ स्टैन रैपर हैं। उन्होंने महज 12 साल की उम्र से कव्वाली गाने से अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। वह मशहूर रैपर रफ्तार के साथ भी परफॉर्म कर चुके हैं। स्टैन को 'वाटा' गाने से लोकप्रियता मिली थी।